Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » सेंट एंजेल्स स्कूल में हुई फुटबॉल प्रतियोगिता में रेड हाउस बना विजेता

सेंट एंजेल्स स्कूल में हुई फुटबॉल प्रतियोगिता में रेड हाउस बना विजेता

सेंट-एंजेल्स-स्कूल-बागपत
Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

Baghpat News Today – नगर के सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच खेले गये। प्रतियोगिता के उपरांत स्कूल प्रबंधक अजय गोयल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया एवं उनका उत्साहवर्धन किया। बालकों के सीनियर वर्ग का फाइनल मैच रेड हाउस व येलो हाउस के बीच खेला गया, जिसमें रेड हाउस ने येलो हाउस को 3-0 से हराकर फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल जीता।रेड हाउस की ओर से खालिद, अर्पित व रचित ने एक-एक मैदानी गोल दागकर अपनी टीम को विजयश्री दिलायी। येलो हाउस की ओर से अरबाज, आवेक व तैय्यब ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। बालकों के जूनियर वर्ग में रेड हाउस ने येलो हाउस को 2-1 से हराकर फुटबॉल प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया।

सेंट-एंजेल्स-स्कूल-बागपत

रेड हाउस की ओर से विशाल एवं विराट ने एक-एक मैदानी गोल दागकर अपनी टीम को विजय श्री दिलायी।येलो हाउस की ओर से सुक्रांत ने अपनी टीम के लिए एक गोल किया। फुटबॉल प्रतियोगिता के इस अवसर पर पीटीआई राजीव, अजीत, बबलेश, योहान, कृष्ण, संजय, दीपक, गौरव, सुमित, गीता, निधि, आंचल, ज्योति, ममता आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स