Jalaun News : मिली जानकारी के मुताबिक उरई शहर की मेन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक में बीते कल शुक्रवार दोपहर लंच बाद अचानक शार्ट सर्किट से लोन विभाग के एक कंप्यूटर में आग लग गई जिससे बैंक में हड़कंप मच गया। आग के कारण वहां लगा पंखा भी जल गया। हालाकि समय रहते बैंक स्टाफ व ग्राहक बाहर निकल आए और आग को बढ़ने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस भी आई पर तब तक आग बुझ चुकी थी।
आपको बताते चले कि शुक्रवार दोपहर को लंच के बाद उरई शहर की मेन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक में काम चल रहा था। तभी लोन विभाग के एक कंप्यूटर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप ले लिया और वहां लगा पंखा भी उसकी चपेट में आ गया। जिससे पूरे बैंक में धुआं भर गया और वहां हड़कंप मच गया। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए समय रहते पूरा बैंक स्टाफ और वहां मौजूद सभी ग्राहक बाहर निकल आए और समय रहते आग को बुझा दिया गया। ढूंगे के गुबार के कारण करीब एक घंटे तक बैंक का काम प्रभावित रहा। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस भी आई पर तब तक आग बुझ चुकी थी। बैंक मैनेजर दिलीप शर्मा ने मुताबिक एक कंप्यूटर और एक पंखा जला है जबकि बाकी सामान सुरक्षित है।

Author: jantaNow

1 thought on “Jalaun News : स्टेट बैंक में आग लगने से मचा हड़कंप”
Nonton film Bioskop Online Terbaru