Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में पृथ्वी दिवस पर बच्चों ने रोपे पौधे

गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में पृथ्वी दिवस पर बच्चों ने रोपे पौधे

Children planted saplings on Earth Day at Gateway International School
Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

Google News

 

 

गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में पृथ्वी दिवस (Earth Day) मनाया गया, जिसके अंतर्गत बच्चों ने तथा शिक्षकों ने विद्यालय में वृक्षारोपण किया। पृथ्वी दिवस के अवसर पर बच्चों को विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित चौहान ने बताया कि आज किस प्रकार से सभी बच्चों को अपनी भागीदारी पृथ्वी पर प्रदूषण को रोकने तथा इस को हरा भरा रखने में निभानी है। उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण की वजह से हमारी पृथ्वी दिन प्रतिदिन बीमार होती जा रही है तथा इसकी वजह से इस पर रहने वाले सभी जीव जंतु पशु पक्षी तथा हम खुद मनुष्य भी विभिन्न रोगों के शिकार हो रहे हैं।



Children planted saplings on Earth Day at Gateway International School
गेटवे इंटरनेशनल स्कूल

अतः यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी भी बनती है कि हम पृथ्वी को स्वस्थ रखने में अपना योगदान दें और इस को स्वस्थ हम तभी रख सकते हैं। जब हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाएं तथा पेड़ों के कटाव तथा बढ़ते प्रदूषण को रोके विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पौधे विद्यालय प्रांगण में लगाए तथा यह आश्वासन दिया कि वह भविष्य में भी लोगों को इसके लिए जागरूक करेंगे तथा पृथ्वी को हरा-भरा बनाए रखने में अपना पूरा सहयोग देंगे। इस अवसर पर सृष्टि खुशी दानिश पृथ्वी आदि बच्चों सहित संजय शर्मा, प्रतिभा राज, सवेरा, मनोरमा, नदीम आदि मौजूद रहे।



jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स