Home » उत्तर प्रदेश » जालौन » बारातियों से भरी बस की टक्कर, 5 की मौत छत काटकर सवारियों को बाहर निकाला

बारातियों से भरी बस की टक्कर, 5 की मौत छत काटकर सवारियों को बाहर निकाला

बारातियों से भरी बस की टक्कर, 5 की मौत छत काटकर सवारियों को बाहर निकाला
Picture of jantaNow

jantaNow

उरई । jalaun bus accident 40 बारातियों से भरी बस अज्ञात वाहन की टक्कर से खंती में जा गिरी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई।जबकि 15 से अधिक बाराती घायल हो गए हैं। हादसे के बाद बस के दोनों दरवाजे लॉक हो गए थे। पुलिस ने गैस कटर से बस की छत को काटकर अलग किया। इसके बाद घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। घटना माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र की है। हादसा करीब 2 बजे हुआ।



बताया जा रहा है कि मडैरा के रहने वाले मूलचरण पाल के दो बेटे सुनील और प्रमोद की शादी रामपुरा के रामधनी की दो पुत्री संध्या और उपासना से तय हुई थी। शनिवार रात शादी में शामिल होकर सभी बाराती वापस बस से लौट रहे थे। बस (MP 30 P 1127) गोपालपुरा के पास पहुंची थी, तभी सामने से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।



बारातियों से भरी बस की टक्कर, 5 की मौत छत काटकर सवारियों को बाहर निकाला
मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत से बस मे फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। तत्काल इलाज के लिए माधौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इसके बाद घायलों को आनन-फानन में उरई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने कुलदीप सिंह (36) रघुनन्दन (46), सिरोभान (65), करन सिंह (34) और विकास (32) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य की हालत नाजुक होने पर उन्हें उरई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।डीएम चांदनी सिंह हादसे में घायल बारातियों से मिलने मेडिकल कॉलेज पहुंची है। घायलों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।



हादसे की सूचना पर एसपी डॉक्टर ईरज राजा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने aa बताया, ‘रात 2 बजे हमें हादसे की सूचना मिली। इसके बाद आनन-फानन में एम्बुलेंस और पुलिसकर्मियों को भेजा गया है। शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। हादसे के बाद अज्ञात वाहन फरार हो गया। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स