पुरकाजी, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
बागपत के जाने-माने समाजसेवी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय चौहान पाली हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कावड़ियो ( kaavadyo )की सेवा कर रहे है। इसी क्रम में वे बागपत-पुरकाजी मार्ग पर कावड़ियों को फल, पेय पदार्थ आदि का वितरण करते हुए पुरकाजी मैन रोड़ पर बिजली घर के निकट स्थित शिव कावड सेवा संघ अग्रवाल मण्ड़ी टटीरी के कावड़ शिविर में पहुॅंचे और जमकर कावड़ियों की सेवा की। उन्होंने बताया कि भोलो की सेवा करने और शिव भक्ति में उनको जो आनन्द आता है, उसको वे शब्दों में व्यक्त नही कर सकते।
Inline Related Posts
