बागपत। विवेक जैन।
Baghpat News – विकास प्राधिकरण बागपत द्वारा कब्रिस्तान व सार्वजनिक स्थानों के लिए मुहैया कराए गए पौधों का शनिवार को शांति समिति बागपत के सदस्य एवं प्रमुख समाजसेवी हाजी यासीन ने ग्रीन सिटी, कब्रिस्तान व शहर के सार्वजनिक स्थानों पर खाली पड़ी भूमि पर वृक्षारोपण किया। इस मौके पर हाजी यासीन ने कहा कि पेड़- पौधों का मानव जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। पेड़ कार्बन- डाइ-ऑक्साइड गैस ग्रहण करते हैं और उसके बदले में हमें ऑक्सीजन गैस देते हैं, जो मानव के लिए जीवनदायिनी है। इसके बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन गैस की किस तरह किल्लत रही, इसे देखते हुए लोगों को पेड़-पौधों के महत्व को समझना चाहिए और अधिक से अधिक भू-भाग पर पौधारोपण करना चाहिए। बताया कि विकास प्राधिकरण बागपत द्वारा कब्रिस्तान व सार्वजनिक स्थानों पर खाली पड़ी भूमि के लिए लगभग 900 पौधे मुहैया कराए गए है, जिनमें से काफी पौधे लगा दिए गए हैं और जो पौधे बचे हैं, उन्हें जल्द ही लगवा दिया जाएगा। उन्होंने सभी से पर्यावरण की रक्षा के लिए आगे आने की अपील की।

Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"