रिपोर्ट : रामनरेश ओझा
Jalaun news today : प्राप्त जानकारी के अनुसार जालौन जिले की ग्राम पंचायत के मुख्य मार्गो पर कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है । कीचड़ की वजह से राहगीरो ओर वाहन चालको को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । आपको बताते चले की इसी रास्ते से होकर ग्रामीणो के बच्चे स्कूल जाते है कीचड़ होने की वजह से स्कूली बच्चों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है । अक्सर स्कूल जा रहे बच्चे ओर वाहन चालक कीचड़ में फिसल कर गिर जाते है । गांव के लोगों ने बताया कुछ समय पहले ही ग्राम प्रधान में पुलिया को तुड़वा दिया था ।

वही इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान एवं सचिव से ग्रामीणो ने बात करनी चाही तो फोन बंद आ रहा है । कीचड़ से परेशान लोगो ने वीडियो बनाकर किया सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है । लोगो ने आरोप लगाया की ग्राम प्रधान , सचिव ओर पंचायत मित्र को ग्रामीणो की समस्या से कोई वास्ता नहीं।
उपरोक्त तस्वीर देखकर ग्राम वासियो की समस्या का अंदाजा लगाया जा सकता है । ग्रामीण लोग ग्राम प्रधान की इस कार्य शैली से ग्रामीण लोग त्राहिमाम हो चुके है क्यूकी ग्रामीणो की समस्या सुनने वाला कोई दूर-दूर तक कोई नजर नहीं आ रहा । ग्रामीणो के मुताबिक अभीतक कई प्रधान आए ओर गए लेकिन इस प्रकार की परिस्थितिया उन्होने कभी देखने को नहीं मिली ।
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]



