Table of Contents
Toggleपटौली के ऋषभ ढाका करेंगे जिले का नाम रोशन, लाइब्रेरी फेस्टिवल में हुआ चयन
Baghpat News Today। संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित किए जा रहे पुस्तकालय महोत्सव 2023 के लिए ट्यौढी के युवा अमन कुमार और पटौली के युवा ऋषभ ढाका का डेलीगेट के रूप में चयन हुआ है जिसके अंतर्गत रविवार को दोनों युवा नई दिल्ली में महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। महोत्सव का शुभारंभ आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा किया गया। इस महोत्सव के अंतर्गत पुस्तकालयों के आधुनिकीकरण पर जोर दिया जा रहा है।

पुस्तकालय महोत्सव में गोलमेज सम्मेलन, साहित्यिक सत्र आदि का आयोजन होगा और मानचित्रकला, सुलेख, लिपि आदि की प्रदर्शनी लगेगी। हाल ही में अमन ने अपनी पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली आधारित पुस्तक चूज लाइफ का डिजिटल संस्करण भी लॉन्च किया था जिसके विषय में वह महोत्सव के चर्चा सत्र में जानकारी साझा करेंगे।
