रिपोर्ट: सचिन सिंह चौहान
उत्तर प्रदेश : प्राप्त जानकारी के अनुसार देवी विसर्जन (murti visarjan dussehra) के लिए प्रशासन ने पोहिया घाट, बल्किश्वर घाट पर विसर्जन करने के दौरान कोई घटना घटित न हो इसके लिए इस वर्ष प्रशासन के द्वारा व्यवस्थाएं दुरुस्त देखने को मिली ।
विसर्जन करने की जगह पर कुंड बनाया गया और गुप्त रास्ते को बंद कर दिया गया खसपुर से याम्मुना को जाने वाले रास्ते पर थाना उत्तर प्रदेश पुलिस ने रोक लगायी थी जिससे कि किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके ।

Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"