Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » आगरा : यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे डग्गामार वाहन संचालक

आगरा : यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे डग्गामार वाहन संचालक

आगरा : यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे डग्गामार वाहन संचालक
Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

रिपोर्ट : सचिन सिंह चौहान 

आगरा : आपको बताते चलें कि आगरा से फिरोजबाद यात्रा करने के लिए सरकारी वाहन के अलावा भी कई प्राइवेट वाहन और डग्गामार गाड़ियां चलती है । लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण प्राइवेट वाहन और डग्गामार वाहन चालक अक्सर ज्यादा पैसा कमाने की लालच में यात्रियों की जान जोखिम डालने से नहीं कतराते । क्षमता से अधिक सवारियां ले जाना उनके लिए आम बात हो गई है । या यूं कहे उन्हें प्रशासन का कोई डर ही नहीं क्योंकि उन्हें मालूम है गाड़ी पकड़े जाने पर चंद्र रूपयो में मामला सेट हो जाएगा।

आज जो दृश्य आपको दिखा रहे हैं वह आगरा से फिरोजाबाद चलने वाली टाटा मैजिक गाड़ि का है । यहां ड्राइवर महोदय ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में कंडक्टर साइड आधा दरवाजा खोलकर सवारियों को बिठाए हुए हैं। गाड़ियां तो चल रही है लेकिन इतनी ज्यादा सवारियां हैं कि दरवाजा भी बंद नहीं हो रहा । आगरा प्रशासन के द्वारा यदि समय रहते इन डग्गामार वाहन चालकों पर शिकंजा नहीं कसा गया तो इस तरह की यात्रा करने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है ।

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स