Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » आगरा : यातायात माह शुरु, पुलिस पढ़ाएगी यातायात के नियमों का पाठ

आगरा : यातायात माह शुरु, पुलिस पढ़ाएगी यातायात के नियमों का पाठ

Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

रिपोर्ट: सचिन सिंह चौहान | आगरा

आगरा : नवंबर में यातायात के नियमो (Traffic rules) के लिए यातायात ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चलाको को जागरूक किया गया । वही आज सुबह भगवान टाकीज के पास आगरा यातायात ट्रैफिक पुलिस (Traffic police) के हेड कांस्टेबल श्री बच्चू सिंह, ट्रैफिक पुलिस जीतेन्द्र सिंह, जायेंन्द्र कुमार ने वाहन चलाको को यातायात के नियमो के लिए पेम्पलेट बाँट कर जागरूक किया ।

 

उसी दौरान एक मोटर साइकिल पर तीन लोग सवार वाहन चालकों को और बिना हेलमेट वाले बाइक सवारो को(Traffic police ) ट्रैफिक पुलिस द्वारा उन्हें रोका गया। और उन्हे,समझाया की यातायात के नियमो उल्लंघन (Traffic rules) करके हमको धोखा दे सकते हो लेकिन डिजिटल कैमरा से नहीं बच सकते और यातायात ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के नियमो का लोगो पाठ पढ़ाया और यातायात नियमों के बारे में लोगों को बताया ।

आगरा : यातायात माह शुरु, पुलिस पढ़ाएगी यातायात के नियमों का पाठ

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स