क्राइम रिपोर्टर, सचिन सिंह चौहान
आगरा। केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड पर शुक्रवार देर शाम एक बेकाबू कार मौत बनकर दौड़ी। तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे और चलते सात लोगों को रौंद दिया। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। कार अनियंत्रित होकर पे सेड़ से टकराकर रुकी — प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर पेड़ न होता, तो कार कई और लोगों की जान ले सकती थी।
रफ्तार बनी मौत का कारण
नगला बूढ़ी की रहने वाली बबली की 12 वर्षीय बेटी गुनगुन ने बताया कि वह अपनी सहेली के साथ बाजार जा रही थी, तभी हादसा हुआ। चश्मदीदों ने बताया कि चालक लगभग 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार दौड़ा रहा था। कार डिवाइडर से टकराई, कई बार पलटी और प्रेमचंद के घर के बाहर बैठे लोगों पर जा गिरी। वहां पेड़ से टकराने के बाद ही कार रुकी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक स्कूटर भी नाले में जा गिरा।
शराब ठेके से निकला था चालक
स्थानीय महिलाओं ने बताया कि क्षेत्र में स्थित शराब ठेकों पर सुबह से ही भीड़ लग जाती है। लोग ठेकों के बाहर शराब पीते हैं, जिससे राहगीरों को परेशानी होती है। कई बार शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं होती। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय पुलिस क्षेत्र में मौजूद थी। चालक ठेके से निकलने के बाद पुलिस के डर से कार तेज रफ्तार में भगाने लगा, जिससे यह भीषण हादसा हुआ।
पुलिस कार्रवाई और क्षेत्र में तनाव
हादसे के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। नगला बूढ़ी में महिलाओं और पुरुषों ने ठेकों को बंद करने की मांग करते हुए केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर कई थानों की पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे। अपर पुलिस उपायुक्त आदित्य सिंह और एसीपी हरीपर्वत अक्षय संजय महाडिक ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन नारेबाजी बढ़ गई। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।
घटनास्थल और पोस्टमार्टम गृह पर भारी पुलिस बल तैनात
घटना के बाद पुलिस ने नगला बूढ़ी और पोस्टमार्टम गृह दोनों जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थे। पुलिस ने माइक से एनाउंस कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और भरोसा दिलाया कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
चालक हिरासत में
थाना प्रभारी न्यू आगरा ने बताया कि कार चालक अंशुल गुप्ता, निवासी 11 राजदीप एन्क्लेव, दयालबाग को हिरासत में ले लिया गया है। वह अभी पूरी तरह होश में नहीं है। पुलिस उसके होश में आने के बाद विस्तृत पूछताछ करेगी।



