Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » Agra: नर्सिंग की छात्रा की फंदे पर लटकी मिली , किराये के मकान में रह रही थी…जांच में जुटी पुलिस

Agra: नर्सिंग की छात्रा की फंदे पर लटकी मिली , किराये के मकान में रह रही थी…जांच में जुटी पुलिस

Picture of jantaNow

jantaNow

रिपोर्ट, सचिन सिंह चौहान 

आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार की शाम को इटावा की नर्सिंग की छात्रा अंजू (22) वर्षीय का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। वह एस.एन. मेडिकल कॉलेज से आगरा मे नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी सहेली के बार -बार फोन करने पर रिसीव नहीं करने पर फिर फोन पर मकान मालिक को जानकारी दी इस पर मकान मालिक ने कमरे पर जाकर खिड़की से देखा छात्रा का शव बंधे दुपट्टे के फंदे से लटका हुआ था । उन्होंने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने फॉरेनसिक एक्सपर्ट की मदद से जाँच की कमरे की तलाशी लीं तलाशी मे कोई सुसाइड नोट नहीं मिला मृतका के परिजनों को सूचना दी गयी है।

ए.सी.पी महोदय ने बताया की मामले की जांच की जा रही प्रथम दृष्टया आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है । मृतका अंजू पुत्री राजाराम इटावा के बसरेहर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। एक साल से आगरा मे रहकर एस.एन.मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी । नगला पदी मे बघेल मंदिर के पास किराए पर सोनू के मकान पहली मंजिल पर रहती थी परिजनों से बात की जाएगी कॉल डिटेल भी खंगाली जाएगी ।

 

पुलिस ने बताया की छात्रा ने कमरे के दरवाजे की अन्दर से कुण्डी नहीं लगायी थी । सिर्फ ईंट लगाकर दरवाजा बंद किया गया था मकान मालिक पंहुचा तो दरवाजा खुल गया कमरे मे छात्रा का मोबाइल रखा हुआ था, पुलिस ने मोबाइल को कब्ज़े मे लिया मोबाइल लॉक है मोबाइल खुलवाने मे प्रयास मे है आस -पास के लोगो से पुलिस पूछताछ किया लोगो ने बताया की छात्रा एक साल से रह रही थी किसी से ज्यादा बात नहीं करती थी परिवार के लोग कभी कभार ही मिलने आते थे, पुलिस परिजनों के आने का इंतज़ार कर रही है।

jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स