Janta Now
आगराउत्तर प्रदेश

Agra: नर्सिंग की छात्रा की फंदे पर लटकी मिली , किराये के मकान में रह रही थी…जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट, सचिन सिंह चौहान 

आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार की शाम को इटावा की नर्सिंग की छात्रा अंजू (22) वर्षीय का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। वह एस.एन. मेडिकल कॉलेज से आगरा मे नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी सहेली के बार -बार फोन करने पर रिसीव नहीं करने पर फिर फोन पर मकान मालिक को जानकारी दी इस पर मकान मालिक ने कमरे पर जाकर खिड़की से देखा छात्रा का शव बंधे दुपट्टे के फंदे से लटका हुआ था । उन्होंने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने फॉरेनसिक एक्सपर्ट की मदद से जाँच की कमरे की तलाशी लीं तलाशी मे कोई सुसाइड नोट नहीं मिला मृतका के परिजनों को सूचना दी गयी है।

ए.सी.पी महोदय ने बताया की मामले की जांच की जा रही प्रथम दृष्टया आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है । मृतका अंजू पुत्री राजाराम इटावा के बसरेहर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। एक साल से आगरा मे रहकर एस.एन.मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी । नगला पदी मे बघेल मंदिर के पास किराए पर सोनू के मकान पहली मंजिल पर रहती थी परिजनों से बात की जाएगी कॉल डिटेल भी खंगाली जाएगी ।

 

पुलिस ने बताया की छात्रा ने कमरे के दरवाजे की अन्दर से कुण्डी नहीं लगायी थी । सिर्फ ईंट लगाकर दरवाजा बंद किया गया था मकान मालिक पंहुचा तो दरवाजा खुल गया कमरे मे छात्रा का मोबाइल रखा हुआ था, पुलिस ने मोबाइल को कब्ज़े मे लिया मोबाइल लॉक है मोबाइल खुलवाने मे प्रयास मे है आस -पास के लोगो से पुलिस पूछताछ किया लोगो ने बताया की छात्रा एक साल से रह रही थी किसी से ज्यादा बात नहीं करती थी परिवार के लोग कभी कभार ही मिलने आते थे, पुलिस परिजनों के आने का इंतज़ार कर रही है।

Related posts

जालौन : सामुदायिक टॉयलेट पर अराजकतत्वों ने कराई पेंटिंग, हिमायूं, अकबर, खिलजी के नाम लिखवाए

jantanow

आगरा नगर निगम में प्रशासन का आदेश बेअसर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी करते है बाबू पद के कार्य

अग्रवाल मंड़ी टटीरी में प्राण-प्रतिष्ठा के पांचवे दिन भगवानों का हुआ वस्त्राधिवास

यूनेस्को एमआईएल यूथ डिबेट सीरीज में मीडिया एवं सूचना साक्षरता की अवश्यकता पर जोर देंगे भारतीय युवा

Baghpat

फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वाला मुख्य आरोपी सचिव शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी लालगंज पुलिस के गिरफ्त से बाहर

jantanow

बागपत में धूमधाम के साथ मनाया गया पंड़ित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन

Leave a Comment