आगरा: मंगलवार शाम 7:00 बजे आगरा-दिल्ली हाईवे के सर्विस रोड पर खंदारी से भगवान टाकीज कि तरफ गलत दिशा से जा रहे डंपर ने जमकर तबाही मचाई।बेकाबू डंपर ने एक के बाद एक सात वाहनों को रौद दिया। जिनमे दो कार, दो ऑटो, दो बाइक और एक एक्टिवा में टक्कर मार दी।
इससे एक्टिवा पर वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र मिलन और हरवीर परमार जा रहे थे। गनीमत रही की डंपर के पिछले पहिये के निचे आने से बच गए। दो लोग टक्कर से डंपर की चपेट में आने से बच गए। सूचना पर पुलिस पहुंची। डंपर का चालक नशे की हालत में था। चालक को डंपर से निकलकर पुलिस चालक को थाना न्यू आगरा ले जाया गया।
