Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » आगरा-दिल्ली हाईवे के सर्विस रोड पर डम्पर ने मचाई तबाही, एक के बाद एक…सात वाहन रौदे

आगरा-दिल्ली हाईवे के सर्विस रोड पर डम्पर ने मचाई तबाही, एक के बाद एक…सात वाहन रौदे 

डम्पर
Picture of (क्राइम रिपोर्टर) सचिन सिंह चौहान

(क्राइम रिपोर्टर) सचिन सिंह चौहान

आगरा: मंगलवार शाम 7:00 बजे आगरा-दिल्ली हाईवे के सर्विस रोड पर खंदारी से भगवान टाकीज कि तरफ गलत दिशा से जा रहे डंपर ने जमकर तबाही मचाई।बेकाबू डंपर ने एक के बाद एक सात वाहनों को रौद दिया। जिनमे दो कार, दो ऑटो, दो बाइक और एक एक्टिवा में टक्कर मार दी।

डम्परइससे एक्टिवा पर वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र मिलन और हरवीर परमार जा रहे थे। गनीमत रही की डंपर के पिछले पहिये के निचे आने से बच गए। दो लोग टक्कर से डंपर की चपेट में आने से बच गए। सूचना पर पुलिस पहुंची। डंपर का चालक नशे की हालत में था। चालक को डंपर से निकलकर पुलिस चालक को थाना न्यू आगरा ले जाया गया।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स