Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » आगरा में लूट का खुलासा: ऑटो गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, मोबाइल-नकदी बरामद

आगरा में लूट का खुलासा: ऑटो गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, मोबाइल-नकदी बरामद

आगरा
Picture of jantaNow

jantaNow

क्राइम रिपोर्टर, सचिन सिंह चौहान 

आगरा : सिकंदरा पुलिस ने आगरा में हुई एक लूट की घटना का 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से मोबाइल, नकदी और लूट में इस्तेमाल किया गया ऑटो भी बरामद किया गया है।

एसीपी हरीपर्वत संजय महादिक ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस की तत्परता का परिणाम है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि ये तीनों आरोपी एक संगठित ऑटो गैंग का हिस्सा हैं, जो यात्रियों को निशाना बनाते थे। ऑटो गैंग के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि वे ऑटो को किराए पर चलाते थे और इस ऑटो का मालिकाना हक किसी महिला के पास है।आगरा

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे किसी भी व्यक्ति को ऑटो में बीच में बैठाते थे और फिर सुनसान सड़कों पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। शिवम नाम का आरोपी मुख्य रूप से ऑटो चलाता था जबकि सोहेल और आसिफ सवारी बनकर बैठते थे। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि शिवम पर पहले से ही चोरी के कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच

पुलिस ने आरोपियों से और जानकारी जुटाने के लिए विस्तृत पूछताछ की है। एसीपी संजय महादिक ने बताया कि यह एक संगठित अपराध है और पुलिस उनकी अन्य साथी और उनके द्वारा किए गए संभावित अपराधों की जानकारी भी इकट्ठा कर रही है। पुलिस की मानें तो इस तरह की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए वे लगातार सक्रिय रहेंगे।

आरोपियों ने कई बार यात्रियों को निशाना बनाया

सुनसान सड़कों पर लूट करने की योजना बनाते थे

शिवम सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ पहले से भी मामले दर्ज हैं।

पकडे गए बदमाशों के नाम

आगरा ऑटो गैग

  • शिवम पुत्र महावीर निवासी 100 फुटा रोड थाना शाहगंज आगरा
  • आसिफ पुत्र जुल्फिकार निवासी हमीद नगर गड्डा थाना शाहगंज आगरा
  • सोहेल पुत्र साबुद्दीन निवासी अमरपुरा थाना जगदीशपुरा आगरा

सिकंदरा पुलिस ने 48 घंटे में किया बड़ा खुलासा, यात्रियों को निशाना बनाने वाला गिरोह बेनकाब

पुलिस अब इस मामले में अन्य संभावित आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। उनका लक्ष्य है कि जल्द से जल्द इन अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए। स्थानीय निवासियों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में ऐसे अपराधों में कमी आएगी।

इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस ने विशेष निगरानी और गश्त बढ़ाने का निर्णय लिया है, ताकि आम जनता को सुरक्षा का एहसास हो सके। पुलिस के अनुसार, वे इस प्रकार के अपराध को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

jantaNow
Author: jantaNow

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स