Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » Agra Crime News | आगरा में चौकाने वाली वारदात पत्नी कि हत्या कर पति ने लगाई फांसी

Agra Crime News | आगरा में चौकाने वाली वारदात पत्नी कि हत्या कर पति ने लगाई फांसी 

Agra News today
Picture of (क्राइम रिपोर्टर) सचिन सिंह चौहान

(क्राइम रिपोर्टर) सचिन सिंह चौहान

Agra Crime News,उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित बाह बिजॉली गाँव में सोमवार सुबह घर में दो लाशों देख परिजनों में हड़कंप मच गया। शादी के आठ महीने बाद ही पति ने अपनी पत्नी कि हत्या करने के बाद खुद फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी।

जानकारी के अनुसार बाह के बिजॉली गाँव के धीरज उम्र 24 वर्षीय कि शादी आठ महीने पहले फतेहाबाद के चमन पुरा गाँव कि किरन उम्र 20 वर्षीय के साथ हुई थी। धीरज मजदूरी का काम करता था। धीरज और उसकी पत्नी किरन छत पर बने कमरे में रहते थे। जबकि बड़े भाई राजेश की पत्नी अपनी सास गुड्डी देवी के साथ नीचे कमरे में रहती है। गुड्डी देवी ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था। किरन मारने कि धमकी देती थी। मायके वालों कि भी इस बात की जानकारी थी। दोनों रविवार रात को खाना खाने के बाद सोने चले गए थे। सोमवार सुबह वह शौच को गई, तब उस समय उसने दोनों को बात करते सुना था।

सुबह 9 बजे के करीब जब मिस्त्री काम के लिए बुलाने आया तो दरवाजा अंदर से बंद था। पड़ोस के लोगो की मदद से दरवाज़ा तोड़ा तो अंदर का मंजर देख चीख निकल गई। धीरज का शव फंदे पर लटका मिला। जबकि पत्नी का शव बिस्तर पर पाडा था, उसके सर पर चोट के निशान थे। धीरज और किरन के शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने घटनास्थल का निरिक्षण करने के बाद दोनों के शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।एसओ बाह सुरेश चंद जी ने बताया की मामले की जांच की जा रही है। लड़की पक्ष को भी भुलाया गया है।

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स