क्राइम रिपोर्टर, सचिन सिंह चौहान।आगरा
आगरा। सोशल मीडिया पर दोस्ती करना एक युवक के लिए बड़ा जाल साबित हुआ। फेसबुक फ्रेंडशिप के बहाने युवक को होटल बुलाकर नशीला पेय पिलाया गया और युवती के साथ उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर 10 लाख रुपये की मांग की गई।
पीड़ित सचिन सिंह, निवासी आवास विकास कॉलोनी, ने बताया कि उसकी दोस्ती फेसबुक पर विराट नाम के युवक से हुई थी। विराट ने शादी के लिए लड़की से मिलवाने का झांसा दिया और सात सितंबर को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित जैन होटल बुलाया। वहां पिंकी नाम की युवती से मुलाकात कराई गई। इस दौरान सचिन को नशीला पेय पिलाकर बेहोश कर दिया गया और उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया गया।
इसके बाद आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग की। पीड़ित के मुताबिक, विराट ने भी शकील नाम के व्यक्ति के खाते में 2 लाख रुपये ट्रांसफर किए। इससे सचिन को शक हुआ कि विराट भी इस गिरोह में शामिल है।
बुधवार को जब सचिन दीवानी पहुंचा, तब आरोपियों ने वहां भी धमकाने की कोशिश की। मौके पर लोगों और वकीलों की मदद से आरोपी शकील को पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया।
थाना न्यू आगरा प्रभारी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस जांच में यह भी खंगाल रही है कि इस गिरोह ने और कितने लोगों को निशाना बनाया है।