Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » आगरा में पुलिस ने हथियारों का जखीरा किया बरामद, सरगना समेत छह सदस्य गिरफ्तार

आगरा में पुलिस ने हथियारों का जखीरा किया बरामद, सरगना समेत छह सदस्य गिरफ्तार 

Picture of jantaNow

jantaNow

क्राइम रिपोर्टर ,सचिन सिंह चौहान

आगरा थाना सदर पुलिस एसओजी ओर सर्विलांस टीम ने गुरुवार को संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गैंग के सरगना सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह गैंग फिरोज़ाबाद से आगरा में आकर अवैध हथियारों और कारतूसों की सप्लाई करता था। एसओजी, सर्विलांस और थाना सदर पुलिस की संयुक्त टीम ने जाल बिछाकर दोनों आरोपी आदिल पुत्र मोह्हमद शहीद निवासी कादीमगंज थाना रामगढ़ फिरोज़ाबाद और अमजद पुत्र असमत हुसैन निवासी मक्का कॉलोनी थाना रामगढ़ फिरोज़ाबाद को गिरफ्तार किया। ये दोनों आरोपी फिरोज़ाबाद से आगरा आकर अवैध हथियारों की सप्लाई करते थे।

यह भी पढ़ें- मेरठ हत्याकांड : प्यार और धोखे से हत्या की खौफनाक दास्तान: सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान ने यूं रची साजिश

इनके पास से टीम ने 222 जिंदा कारतूस, 10 खाली खोखे बरामद किए। इन दोनों की निशनदेही पर टीम ने फिरोज़ाबाद में छापेमारी की और गैंग के सरगना शुभम शर्मा उर्फ़ शुभम पंडित, क़ासिम, आसिफ और शैलेन्द्र को भी गिरफ्तार किया। शुभम शर्मा उर्फ़ शुभम पंडित माईथान बेगम डयोढ़ी धूलियागंज थाना कोतवाली आगरा, क़ासिम उर्फ़ रोबिन पुत्र अब्दुल राशिद निवासी नाले कि पुलिया तेली वाली गाली थाना रसूलपुर फिरोज़ाबाद,आसिफ इक़बाल पुत्र अज़िम निवासी मोहल्ला घुसेबी राइट वे स्कूल के पास थाना रसूलपुर जनपद फिरोज़ाबाद, शैलेन्द्र गुप्ता पुत्र नत्थू लाल निवासी हुंडा वाला बाग गाली थाना दक्षिण कोतवाली फिरोज़ाबाद। को गिरफ्तार किया।

आसिफ अपने कारतूस बेचने के लाइसेंस की आड़ में साथियों सहित इस अवैध व्यापार को अंजाम दे रहा था।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गैंग का सरगना शुभम वैध लाइसेंस की आड़ में अवैध हथियारों का कारोबार कर रहा था। टीम ने उसके पास से पांच पिस्टल, पांच तमंचे और दो लाइसेंसी हथियार बरामद किए है।

आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, कि आगरा में कितने हथियार बेचे है। उसकी जांच कि जा रही है। पुलिस अवैध हथियार खरीदने वालो के खिलाफ कार्यवाह कि जायेगी। एडिशनल सीपी ने गिरोह का पर्दाफाश वाली टीम को पंद्रह हजार का इनाम देने कि घोषणा कि। प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी सिटी सोनम कुमार भी मौजूद रहे।

jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स