Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » आगरा : खनन माफिया के हौसले बुलंद, ट्रैक्टर से पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर

आगरा : खनन माफिया के हौसले बुलंद, ट्रैक्टर से पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर

Agra news
Picture of jantaNow

jantaNow

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में खनन माफिया को पुलिस और कानून का भय नहीं है। थाना ताजगंज क्षेत्र में यमुना से बालू ले जा रहे ट्रैक्टर को रोकने पर खनन माफिया के गुर्गो ने दरोगा की सरकारी Ifsc में टक्कर मारकर धमकी देते हुए फरार हो गया। आगरा पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुट गयी है।

यह भी पढ़े – रेडियो प्रसारण में नया आयाम: बागपत के अमन और शादाब को मिला राष्ट्रीय प्रशिक्षण का अवसर

गुरूवार रात तौरा चौकी के दरोगा निहाल सोनी गस्त कर रहे थे। उन्हे यमुना छेत्र में खनन की सूचना मिली। वह सिपाही प्रशांत और चालक गौरव सिंह के साथ जीप लेकर धाधु पुरा से करभना जाने वाले रास्ते पर पहुंच गये। उसी रास्ते पर एक ट्रैक्टर आता दिखा। ट्रैक्टर को रोकने के लिये जीप को बीच रास्ते में खड़ा कर ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया गया। ट्रैक्टर पास आते ही चालक गालियां देते हुए जीप को टक्कर मार दी पुलिसकर्मी जीप से कूद गये पकड़ने के प्रयास पर पुनः रास्ता रोकने पर धमकी देते हुए चालक ट्रैक्टर को भागा ले गया। दरोगा ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। क्षतिग्रस्त जीप को टीम की मदद से थाने लाया गया।

यह भी पढ़ें –नटराज आर्ट ने किया 170 वें इवेंट का शानदार आयोजन

इस घटनाक्रम के दौरान दरोगा ने ट्रैक्टर चालक का फोटो खींच लिया। ग्रामीणों से पूछ-तांछ करने पर चालक की पहचान सनी यादव उर्फ़ खिल्ला निवासी करभना के रुप में हुई है। मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीपी सैय्यद अरीब अहमद जी ने बताया आरोपित और उसके अन्य साथियों को चिन्हित किया गया है। सभी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

jantaNow
Author: jantaNow

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स