Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » Agra News | आगरा नगर निगम के अधिकारियों द्वारा दलालों को दिया जा रहा है संरक्षण

Agra News | आगरा नगर निगम के अधिकारियों द्वारा दलालों को दिया जा रहा है संरक्षण 

Agra News today
Picture of jantaNow

jantaNow

संवाद सहयोगी- आगरा

आगरा, ( Agra Newsआगरा नगर निगम के दलालो के खिलाफ कुछ समय पहले कार्यवाही किया गया थी। लेकिन आगरा नगर निगम मे कुछ दलालो के सम्पर्क आगरा नगर निगम के बाबू और अधिकारियो से होने के कारण जब भी दलालो को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाता है तब दलाल या तो फोन पर बात करा देते है या फिर अधिकारियों द्वारा पहले ही सूचना दे दी जाती है  जिससे वह दलाल उस समय वहां से जाने में सफल रहते हैं । अगर दलाल पकड़ा भी जाता है तो अधिकारियों के निर्देश पर दलालो को छोड़ दिया जाता है।Agra news

पिछले कुछ दिनों से आगरा नगर निगम के दफ्तर मे राजा नाम का दलाल को घूमता देखा गया है। उसके काम करने कि सुविधा निर्माण विभाग कि कर्मचारी श्रीमती रज़िया ने कमरा न. 215,118 और 101 मे की है। जब कभी भी अभियान चलाया जाता है तो लोगो को मोबाइल पर सूचना मिल जाती है, और छुपने के लिए चले जाते है।श्रीमति रज़िया निर्माण विभाग मे चतुर्थी श्रेणी पद पर कार्यरत है निर्माण विभाग मे श्रीमती रज़िया को भी बाबू पद का कार्य करते हुए देखा जा सकता है।अपको बताते चले कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नियम है कोई कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बिना प्रदोन्नति के उच्च पद का कार्य नहीं कराया जा सकता ।

लेकिन श्रीमती रज़िया निर्माण विभाग के कार्यों के साथ -साथ जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, गृहकार,के सम्बन्ध मे जो भी सुविधा शुल्क के कार्य है, तो राजा नाम के दलाल से रज़िया द्वारा फोन करके कराया जाता है।

श्रीमति रज़िया के सम्बन्ध मे शिकायत भी किया गया है यहाँ तक कि आई.जी.आर.एस  (IGRS) पोर्टल पर शिकायत भी शिकयत की गई थी लेकिन अधिकारियो द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया उनको दबाया गया और शिकायतकर्ता को झूठे मुकदमो मे फ़साने कि धमकी भी दी गई थी। कहा गया कार्यालय के तमाम झूठे गवाह खड़े कर दिये जायेगे।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स