आगरा: नगर आयुक्त के आदेश पर नगर निगम (Agra Municipal Corporation) के प्रवर्तनदल ने कार्यवाही करते हुए सात दलालो को दबोच लिया, जिस में दो दलालो को नगर निगम के कर्मचारियों का रिस्तेदार होने कि वजह से नगर निगम के अधिकारियो के इसारे पर दो को भगाया पांच दलाल को पकड़ा जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र (Birth death certificate) बनाने का झांसा दे रहे थे ।
आगरा नगर मे दलाल सक्रिय है!वह लोगो को जन्म – मृत्यु प्रणाम पत्र, हॉउस टैक्स, डूडा से लोन और निर्माण विभाग से सम्बंधित एग्रीमेंट का कार्य करवाकर अवैध वसूली कर रहे है। शिकायत पर नगर आयुक्त ने प्रवर्तन दल को लगाया गुरुवार को दल ने नगर निगम कार्यालय से और मुख्य गेट के पास से सात लोगो को पकड़ा है। इसमें से दो लोगो के रिस्तेदार नगर निगम मे निर्माण विभाग मे कार्यरत है, उन दो दलालो के नाम राजा और राजेश थे, प्रवर्तन दल ने जब इनको भी पकड़ा तो अपने रिश्तेदार से बात कराने पर प्रवर्तन दल इन्हे छोड़ दिया।
पांच लोगो को पकड़कर थाना हरिपर्वत पुलिस को सुपुर्द किया!थाना हरिपर्वत पुलिस ने शांतिभंग कि कार्यवाही कि है।
नगर निगम आगरा मे जन्म – प्रमाण पत्र बनाने का कोई शुल्क नहीं लगता है!इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होता है!सत्यपन के बात प्रमाण पत्र बन जाता है।लेकिन काफ़ी दिनों से नगर आयुक्त को शिकायत मिल रही थी कि दलाल लोग जनता लो झाँसे मे लेते है ,कोई भी कार्य नगर निगम से सम्बंधित कार्य जल्दी कराने का झांसा देकर जनता से रकम वसूलते है।[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]