Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » Agra पुलिस आयुक्त की पहल का थानो में दिखने लगा असर, प्रभारी को नमस्कार करते देख चौंक गया फरियादी

Agra पुलिस आयुक्त की पहल का थानो में दिखने लगा असर, प्रभारी को नमस्कार करते देख चौंक गया फरियादी 

Agra
Picture of (क्राइम रिपोर्टर) सचिन सिंह चौहान

(क्राइम रिपोर्टर) सचिन सिंह चौहान

Agra,पुलिस कमिश्नर जे.रविंद्र गौड़ जी के आदेश के बाद थाना ट्रांस यमुना प्रभारी भानु प्रताप सिंह जी ने फरियादियों की सुनवाई से पहले उनसे नमस्कार का सम्बोधन किया। फिर शिकायत सुनी।Agra

ट्रांस यमुना थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह जी ने बताया की पुलिस कमिश्नर के आदेशानुसार सभी फरियादियों से पहले नमस्कार का सम्बोधन किया जा रहा है। फिर उन्हे बैठाकर उनकी शिकायत सुनी जा रही है। पीड़ितों के साथ आने वाले बच्चे के लिए चॉकलेट और टॉफीयो की व्यवस्था भी की गई है।

थाने पहुंचने वाले फरियादियों को सुखद अनुभूति हो रही है। हालांकि बहुत से लोग तो पुलिस के इस बदले रुप को देख सहम भी जाते है। लोगो का चौंकना स्वाभाविक है, क्योंकि कुछ पुलिसकर्मियों के स्वाभाव के कारण आम लोगों को थाने में प्रवेश करने में भी डर लगता था।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स