Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » आगरा मे 24 घंटे मे सामूहिक दुष्कर्म की दो वारदात पुलिस महकमे मे मचा हडकंप

आगरा मे 24 घंटे मे सामूहिक दुष्कर्म की दो वारदात पुलिस महकमे मे मचा हडकंप

Agra news
Picture of jantaNow

jantaNow

रिपोर्ट: सचिन सिंह चौहान 

Agra news live: आगरा मे महज 24 घंटे के अंदर दो सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है | पहली घटना 17 मार्च सिकंदरा थाना क्षेत्र मे कैलाश मंदिर के पास जंगल मे रविवार शाम को आरोपी पीड़िता का प्रेमी है,उसने पीड़िता को मिलने के लिए बुलाया था मिलने के बाद जंगल मे पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया फिर उसने अपने दोस्तों को सौंप दिया, तीनो ने डरा धमकाकर दुष्कर्म किया ।घबराई पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी इसके बाद पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीनो आरोपीयों को मोहित, गौरव और अरविन्द को 24घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। Agra news

दूसरी घटना यमुना पार क्षेत्र मे होटल ब्रदर्स पैलेस मे 15मार्च एक युवक द्वारा नाबालिक बच्ची को बहला फुसलाकार होटल मे ले जाकर दुष्कर्म किया और टिंकू गुप्ता के दोस्त प्रमोद और लकी के साथ मिलकर नाबालिक छात्रा के साथ हैवानियत की किसी तरह छात्रा होटल से उन लोगो के चंगुल से निकलकर 18 मार्च की सुबह पीड़िता थाना ट्रांस यमुना पहुंची उसने बताया वह खान्दौली क्षेत्र की प्राइवेट स्कूल मे छात्रा है ।

स्कूल के पास फ़ास्ट फ़ूड कार्नर है जिसे टिंकू गुप्ता चलाता है 15 मार्च को टिंकू गुप्ता यमुना पार क्षेत्र ब्रदर्स पैलेस लेकर गया वहां उसके साथ जो घटना हुई उसने पुलिस को बताया पुलिस के होश उड़ गए आनन -फानन मे वरिष्ठ अधिकारीयों को जानकारी दी गयी आरोपियी के दबोचने के लिए टीम गठित कर आगे की कार्रवाई शुरु की है।

jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स