Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » Agra News: चांदी स्क्रैप लूटकांड का खुलासा, मुठभेड़ के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार, दो घायल

Agra News: चांदी स्क्रैप लूटकांड का खुलासा, मुठभेड़ के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार, दो घायल  

Agra News
Picture of jantaNow

jantaNow

क्राइम रिपोर्टर, सचिन सिंह चौहान 

Agra News: आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र के अंतर्गत नुनि हाई रोड पर 25/12/2025 को हुए लूटकांड का पुलिस ने चांदी लूट की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीसरे आरोपी को सुरक्षित हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार, कारतूस, लूटी गई भारी मात्रा में चांदी का स्क्रैप और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

क्या हैं पूरा मामला

घटना आगरा के थाना एत्मादौला क्षेत्र से जुड़ी है। 25 दिसंबर की शाम को थाना छत्ता क्षेत्र निवासी एक चांदी कारोबारी अपने कारीगर के साथ स्कूटी से दो बोरियों में चांदी का स्क्रैप लेकर शाहदरा स्थित कारखाने से घर लौट रहे थे। रास्ते में नुनिहाई रोड पर पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने अपाचे बाइक और बुलेट से स्कूटी को रोक लिया।

बदमाशों ने कारोबारी से मारपीट की और तमंचे की बट से हमला करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी करीब चार से पांच लाख रूपये मूल्य का लभभग 35 किलो चांदी स्क्रैप और स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गए।Agra News

पुलिस ने कैसे किया खुलासा

घटना के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज, मुखबिरों की सूचना और सर्विलांस की मदद से पुलिस को बदमाशों की लोकेशन के बारे में अहम जानकारी मिली। इसके बाद थाना एत्मादौला पुलिस और एसओजी नगर जोन की संयुक्त टीम ने महताब बाग क्षेत्र सूचना के आधार पर 1/2जनवरी 2026की रात पुलिस चेकिंग के दौरान संदिग्धों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिससे दो बदमाशों के पैरों में गोली लग गई। इसके बाद तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त बबलू उर्फ बिल्ला यादव और नितिन चौहान के पैर में गोली लग गई। दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मुठभेड़ के दौरान तीसरे आरोपी रंजीत प्रजापति को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचे (.315 बोर,दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, वारदात में प्रयुक्त एक अपाचे मोटरसाइकिल और लगभग 35 किलोग्राम लूटा गया चांदी स्क्रैप बरामद किया है।

इस कार्रवाई की जानकारी सहायक पुलिस आयुक्त (छत्ता) आगरा ने दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि वे किसी अन्य आपराधिक घटनाओं में तो शामिल नहीं रहे हैं। पूछताछ के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

jantaNow
Author: jantaNow

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स