Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » आगरा पुलिस ने पकडे 14 सट्टेबाज , 54 हजार रुपए किए बरामद

आगरा पुलिस ने पकडे 14 सट्टेबाज , 54 हजार रुपए किए बरामद

Picture of jantaNow

jantaNow

सचिन सिंह चौहान, क्राइम रिपोर्टर (आगरा)

आगरा पुलिस ने 1 मई कि रात को थाना रकाबगंज पुलिस द्वारा चेकिंग कि जा रही थी। उसी समय पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में एसआर गली के एक मकान में कुछ लोग जुआ और सट्टा खेल रहे है।

पुलिस टीम ने मकान में छापा मारा तो जुआ और सट्टा खेलने वाले 14 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 54 हजार रूपये 53 सट्टे की पर्ची बरामद की गयी है। ये लोग रकाबगंज क्षेत्र के एक मकान में सट्टे की खाई बाड़ी का काम कर रहे थे।

पुलिस टीम ने मकान में छापा मारा तो यहां पर उदय प्रताप, चंद्र प्रकाश, योगेंद्र सिंह, सोनू शर्मा, रामू, योगेश, नितिन और शैलेन्द्र सिंह सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सभी को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स