रिपोर्ट : सचिन सिंह चौहान
Agra news: प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते कल सुबह आगरा के हरीपर्वत थाना क्षेत्र के गांधी नगर के सामने पालीवाल पार्क में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब सुबह पालीवाल पार्क की दीवाल की ग्रिल में युवक का शव फंदे पर लटका हुआ मिला । सुबह-सुबह सार्वजनिक जगह पर युवक का शव को लटके हुए देखकर दहशत में आए राहगीरों ने स्थानीय पुलिस ( local police ) को सूचना दी।
अपको बताते चले कि पुलिस को सूचना मिली कि हरीपर्वत थाना क्षेत्र के पालीवाल पार्क ( Palival parck) में एक व्यक्ति ने फांसी के फंदे से आत्महत्या (suicide) कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ( police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि मृतक की पहचान कमला नगर निवासी अतुल अग्रवाल (Atul Agrawal) (२१) के रूप में हुई है। आगरा की शु फैक्ट्री में अकाउंट मैनेजर के रूप में कार्यकरता था मृतक युवक।
लेकिन अभी तक यह खुलासा नहीं हो सका की अतुल ने किन कारणों से फांसी लगाई। हालांकि पुलिस के लिए असमंजस की स्थिति बनी हुई है क्योंकि मृतक व्यक्ति के फांसी के वक्त भी पैर जमीन से सटे हुए थे इसलिए स्थानीय पुलिस इस घटना को दूसरे एंगल से भी तलाशने की कोशिश कर रही है हालांकि यह हत्या है या आत्महत्या यह तो जांच के बाद ही कहा जा सकेगा।
- ग्राम पंचायत बांसगांव में मानकविहीन आर सी सी रोड का निर्माण कार्य अधिकारियों के सहयोग से हो रहा पूर्ण
- प्रत्येक युवा में छिपी है देश का नाम रोशन करने की प्रतिभा: सांसद डॉ सत्यपाल सिंह
- कारशोरूम के कर्मचारियों ने लड़के पक्ष का किया उत्पीड़न,कर रहे है आत्महत्या के लिए मजबूर
- लायंस क्लब बागपत ने किया प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित

Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"
