Janta Now
Ambedkar Jayanti 2023 : बागपत में धूमधाम से मनाया गया डा भीमराव आम्बेडकर का जन्मोत्सव
उत्तर प्रदेशबागपत

Ambedkar Jayanti 2023 : बागपत में धूमधाम से मनाया गया डा भीमराव आम्बेडकर का जन्मोत्सव

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

Google News

 

 

Ambedkar Jayanti 2023 : बागपत में इंसानियत को गौरवान्वित करने वाले डा बाबा साहब भीमराव रामजी आम्बेडकर का 132 वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुराना कस्बा बागपत स्थित आम्बेडकर भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में जनपद बागपत की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की और डा बाबा साहब भीमराव रामजी आम्बेडकर के महान व्यक्तित्व और महानता से लोगों को अवगत कराया। प्रमुख समाजसेवी यशपाल सिंह ने कहा कि वर्तमान भारत में 20 करोड़ से अधिक लोग जो एक इंसान का जीवन जी रहे है वह डा बाबा साहब भीमराव रामजी आम्बेडकर की ही देन है। वह हमारे भगवान है। बताया कि जिस समय देश आजाद हुआ उस समय हमें अछूत माना जाता था।




Ambedkar Jayanti 2023 : बागपत में धूमधाम से मनाया गया डा भीमराव आम्बेडकर का जन्मोत्सव

खुद डा भीमराव अम्बेडकर ने अपनी बायोग्राफी में लिखा है कि वे स्कूल की कक्षा में उच्च जाति के बच्चों से अलग एक कोने में बोरे पर बैठते थे और वह बोरा भी वह खुद लाते थे जिसको स्कूल का कर्मचारी भी हाथ नही लगाता था। स्कूल में पानी पीना हो तो वह नल या मटके को हाथ नही लगा सकते थे। स्कूल का चपरासी ही पानी पिलवाता था अगर चपरासी नही हुआ तो उसके आने तक इंतजार करना होता था। धोबी कपडे नही धोता था, नाई बाल नही काटता था। बताया कि वह एक ऐसा दौर था, जिसमें ऊॅंच-नीच, जात-पात, और छुआछुत जैसी कुरीतियां अपने चरम पर थी और हमारे लिए अधिकांश मंदिरो तक में प्रवेश तक वर्जित था। उस समय हम लोगों की स्थिति बद से बदतर थी। देश को आजाद कराने में तन-मन-धन से महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के बाबजूद हमें उस दौर में इंसान तो बिल्कुल भी नही समझा जाता था।



Ambedkar Jayanti 2023 : बागपत में धूमधाम से मनाया गया डा भीमराव आम्बेडकर का जन्मोत्सव
पत्रकार विवेक जैन
ऐसे कठिन समय में डा बाबा साहब भीमराव रामजी आम्बेडकर दलितों, पिछड़ों, पीड़ितों के मुक्तिदाता और मसीहा बनकर अवतरित हुए। उन्होंने हमें मुख्य धारा में लाने के लिए जीवन पर्यन्त संघर्ष किया। कहा कि बाबा साहब के जन्मदिन के इस पवित्र व पावन दिन हम सब संकल्प ले कि हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर डा बाबा साहब भीमराव रामजी आम्बेडकर जैसी अनेकों महान शख्सियतों को तैयार करना है, जिन्हे दुनिया सलाम करे। कहा कि हमें एकजुट रहना है, आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवारों की सहायता करनी है, अपने अतीत को नही भूलना है और डा बाबा साहब भीमराव रामजी आम्बेडकर के महान उपकारों को हमेशा याद रखना है जिससे आने वाली पीढ़ियां शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में और अधिक मेहनत कर हमारी कौम को और भी अधिक ताकत प्रदान करे और देश और दुनिया में कौम का नाम रोशन करें।




Ambedkar Jayanti 2023 : बागपत में धूमधाम से मनाया गया डा भीमराव आम्बेडकर का जन्मोत्सव

कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हमारी जाति में विश्वभर में पूजित एक से बढ़कर एक संत, ऋषि और महर्षि और विद्धान हुए है जो आज भी समस्त संसार के लिए वंदनीय और पूजनीय है जो कि हमारी जाति की महानता को स्वयं सिद्ध करता है। इस अवसर पर नवीन कुमार, नितिन कुमार, राकेश कुमार, बीडीओ राधेश्याम, मास्टर संजीव कुमार, सुरेश कुमार सीएमओ ऑफिस, प्रमुख सामाजिक कार्यकर्त्ता व नेशनल अवार्डी विपुल जैन, शीतल प्रसाद वाल्मीकि, दलीप सिंह, धीर सिंह, सिताब सिंह, जगमेल सिंह, सोनिया मैड़म, अजय कुमार, समीर, दीपक कुमार सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।



Related posts

आगरा : मुस्लिम युवक में अपना नाम बदलकर हिंदू नाबालिक लड़की से तीन साल तक किया दुष्कर्म…

jantanow

पालिका कर्मियों से जिला पंचायत सदस्य दिलकेश वर्मा एवं उनके गुर्गों ने की अभद्रता

महिलाओं ने तीज पर की शिव- पार्वती की पूजा, नाचकूद कर उठाया आनंद

jantanow

समाजसेवी जयचंद दरोगा की तेहरवीं में उमड़ी लोगों की भीड़

jantanow

Ayodhya: एटा-श्री राम मंदिर अयोध्या पहुंचा जलेसर में निर्मित 24 कुन्तल का विशाल घण्टा

कविता लेखन प्रतियोगिता में वरुण वर्मा रहे अव्वल

Leave a Comment