Home » देश » भारत मण्ड़पम में मनाया गया अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष

भारत मण्ड़पम में मनाया गया अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष

अटल बिहारी वाजपेयी
Picture of विवेक जैन ( बागपत )

विवेक जैन ( बागपत )

नई दिल्ली। विवेक जैन।

भारत मंडपम (Bharat Mandapam) प्रगति मैदान में भारत रत्न से सम्मनित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 11वें अटल सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी देश की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। इस अवसर पर देश की 20 विभुतियों को अटल सम्मान से सम्मानित किया गया।

अटल बिहारी वाजपेयी सम्मानित होने वालों में राजाराम जैन, रसराज जी महाराज, दीपा मलिक, अंजलि द्विवेदी, महेन्द्र कुमार धानुका, मनप्रीत कौर, सचिन चमड़िया, विक्रम सिंघानिया, गोविंद व्यास, घनश्याम गुप्ता जावेरी, गोपाल शरण गर्ग, वीर पाल भाटी, नीरज मलिक, अशोक अग्रवाल, राजेश जैन, डॉ अनुज अग्रवाल, नवीन गर्ग, रवि प्रकाश, विपिन गुप्ता, दलजीत कौर शामिल थे।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुराम मेघवाल, सांसद व कलाकार मनोज तिवारी, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, नेशनल गोल्फ प्लेयर अर्जुन भाटी, पत्रकार अजय जैन, सिंगर लक्की कश्यप, सिंगर मुकेश जैन, सिंगर कुमार विशु, कथा वाचक अजय भाई, रसराज जी महाराज, अंजलि द्विवेदी, भुवनेश सिंघल, एसएस अग्रवाल, श्याम जाजू, विष्णु मित्तल, अजय महावर, सत्यभूषण जैन, जगदीश मित्तल, रोशन कंसल, नवीन तायल, नीरज गुप्ता सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स