बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
Baghpat district 12th topper : हर वर्ष की भांति इस बार भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गेटवे इंटरनेशनल सीनियर सेकेंड़री स्कूल बागपत के विद्यार्थियों ने स्कूल का नाम रोशन किया। सीबीएसई बोर्ड 12 वीं की परीक्षा में विज्ञान वर्ग की छात्रा मनस्वी ठाकुर 98 पाइंट 4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी। वाणिज्य वर्ग में कार्तिक गर्ग ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किये और स्कूल में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। विज्ञान वर्ग के किंशुक चौहान ने 96 प्रतिशत, वर्षा नैन ने 94 पाइंट 6 प्रतिशत, वाणिज्य वर्ग के निशांत चौहान व शगुन शर्मा ने 92 प्रतिशत, सागर चौहान ने 91 पाइंट 2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
– सीबीएसई बोर्ड 12 वीं की परीक्षा में वाणिज्य वर्ग में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कार्तिक गर्ग बने स्कूल टॉपर
– गेटवे इंटरनेशनल सीनियर सेकेंड़री स्कूल बागपत के शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने की 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण
स्कूल के प्रधानाचार्य अमित चौहान ने बताया कि परीक्षा में 87 बच्चे सम्मिलित हुए थे और सभी बच्चे परीक्षा में अच्छे अंको से पास हुए है। उन्होंने समस्त बच्चों को परीक्षा में शानदार प्रदर्शन पर शुभकामना देते हुए उनका मुहं मीठा कराया और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। स्कूल के प्रबन्धक कृष्णपाल सिंह ने बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए स्कूल के शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संजय शर्मा, अजय राणा, अनुराधा, प्रतिभा राज, सवेरा, मनोरमा, सुधीर, रुचि सहित स्कूल स्टॉफ उपस्थित था।