Home » उत्तर प्रदेश » Baghpat: लाल किले के नजदीक हुई घटना के क्रम में बागपत प्रशासन अलर्ट, सतर्कता के साथ फील्ड पर भ्रमणशील रहे अधिकारी

Baghpat: लाल किले के नजदीक हुई घटना के क्रम में बागपत प्रशासन अलर्ट, सतर्कता के साथ फील्ड पर भ्रमणशील रहे अधिकारी

Picture of Baghpat

Baghpat

  • जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद की सीमाओं का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं स्थिति का किया निरीक्षण
  • सीमा पर तैनात पुलिस अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, सार्वजनिक स्थलों पर बढ़ाई गई सुरक्षा

बागपत, 10 नवंबर 2025। दिल्ली में लाल किले के निकट एक वाहन में हुए भीषण विस्फोट की सूचना ने सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत चौकन्ना कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश भर में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी अस्मिता लाल तथा पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने दिल्ली से सटे जनपद बागपत की सीमाओं का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं स्थिति का जायजा लिया।

दोनों अधिकारियों ने बॉर्डर सहित उन सभी प्रमुख मार्गों का दौरा किया, जहाँ से दिल्ली की ओर आवागमन अधिक होता है। निरीक्षण के दौरान पुलिस बलों की तैनाती, बैरिकेडिंग, वाहनों की चेकिंग व्यवस्था और रात में गश्त व्यवस्था का विस्तार से अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी परिस्थिति में सुरक्षा में शिथिलता न बरती जाए और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए।

पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने स्वयं चेकिंग प्वाइंट्स पर तैनात पुलिसकर्मियों से बात कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। जिले में सघन चेकिंग अभियान जारी है और मुख्य बाजार क्षेत्रों, बस अड्डों, संवेदनशील सार्वजनिक स्थलों तथा रेलवे स्टेशन पर पुलिस की उपस्थिति बढ़ाई गई है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने को दें।

जनपद में सुरक्षा बलों की सक्रियता और प्रशासन की पहल के चलते स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। अधिकारी देर रात तक फील्ड में भ्रमणशील रहे और प्रशासन सतर्क रहा।

Baghpat
Author: Baghpat

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स