बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन
Baghpat News : जनपद बागपत के अमीनगर सराय नगर में भगवान श्री पार्श्वनाथ जी की वार्षिक रथयात्रा को बड़े ही धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ निकाला गया। रथयात्रा के प्रारम्भ में आयोजकों द्वारा रथयात्रा महोत्सव में आये अतिथियों को माला, पटका, पगड़ी पहनाकर व प्रतीक चिहन देकर सम्मानित किया गया। रथयात्रा के लिए सौ धर्म इंद्र की बोली जयकुमार जैन गोहाटी, सारथी की बोली राजीव जैन दिल्ली, कुबेर की बोली राजेश जैन टोपिन, माहेंद्र इंद्र की बोली दिनेश जैन मेरठ, ईशान इंद्र की बोली प्रमोद जैन शाहदरा, धर्म ध्वजा की बोली दीपक जैन मौजपुर के नाम छोड़ी गई।
हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में रथयात्रा श्री दिगम्बर जैन मंदिर से प्रारम्भ हुई। रथयात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया और भगवान श्री पार्श्वनाथ जी की पूजा-अर्चना की गयी। एक से बढ़कर एक अनेकों झांकियों ने आने वाले श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। मोदी-योगी की विशाल झांकी और देशभक्ति से लबरेज भाषण और गानों ने उपस्थित हर नागरिक के हदय में देशभक्ति की नई ऊर्जा का संचार किया। रथयात्रा लाला प्यारेलाल जैन धर्मशाला में पहुॅंची। यहॉं पर विधि-विधान के साथ भगवान श्री पार्श्वनाथ जी की पूजा-प्रक्षाल की गयी। इसके उपरान्त रथयात्रा पुन श्री दिगंबर जैन मंदिर पहुॅंची, जहां पर भगवान श्री पार्श्वनाथ जी को वेदी पर विराजमान किया गया। .
रथयात्रा को सफल बनाने में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जैन, प्रदीप जैन, लाला विनोद कुमार अमित कुमार जैन बर्तन वाले, सत्यपाल जैन शिरोमणि जैन, अमित जैन छाया जैन दुबई, पीयूष जैन ऋषभ जैन कविनगर गाजियाबाद, लाला जगदीश प्रसाद पवन कुमार जैन, मदनेश जैन प्यारेलाल जैन, पवन जैन, जैन युवा मंच अमीनगर सराय, सकल दिगम्बर जैन समाज अमीनगर सराय ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
इस अवसर पर लाला जम्बूप्रसाद जैन गाजियाबाद, जेके जैन मोदीनगर, पीसी जैन गांधीनगर दिल्ली, आनन्द कुमार जैन लॉरेंस रोड़ दिल्ली, सुभाष चन्द सन्दीप जैन गांधीनगर दिल्ली, जितेन्द्र जैन अभिषेक जैन ऋषभ बिहार दिल्ली, अमीनगर सराय के चेयरमैन मांगेराम यादव, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, आलोक जैन कालकाजी, सुधीर जैन टैगोर पार्क, अनिल जैन बाहुबली एन्कलेव, मनोज जैन गांधीनगर, मुकेश जैन मेरठ, प्रमोद कुमार आशीष जैन बलवीर नगर, रविन्द्र जैन सूरजमल बिहार, राकेश जैन दिल्ली, जयकुमार विक्रम सैन जैन शाहदरा, समाजसेवी संजय गर्ग, ईश्वरदयाल अग्रवाल, मोहित अग्रवाल सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।