Janta Now
डीपीएस जूनियर पब्लिक स्कूल बागपत के प्रांगण में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव
उत्तर प्रदेशजिलाबागपतराज्य

डीपीएस जूनियर पब्लिक स्कूल बागपत के प्रांगण में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत डीपीएस जूनियर पब्लिक स्कूल बागपत के प्रांगण में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में धूमधाम के साथ मनाई गई। इसमें स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल में तिरंगा झंडा फहराकर की गई।

 डीपीएस जूनियर पब्लिक स्कूल बागपत के प्रांगण में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव




कक्षा प्ले, नर्सरी एवं एलकेजी के बच्चों ने अपने मनमोहक नृत्य से से सभी का मन मोह लिया। यूकेजी के बच्चों ने फिर भी दिल है हिंदुस्तानी देशभक्ति गीत पर मनमोहक नृत्य किया। कक्षा पांचवी से सातवीं के बच्चों ने विशेष झांकियां प्रस्तुत की। स्कूल के प्रबंधक ने नितिन मानव ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताया और उन स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को याद किया, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। इस मौके पर सभी बच्चों ने राष्ट्र निर्माण, देश के विकास व सम्मान को बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की प्रधानाचार्य नुपुर शर्मा ने किया। इस मौके पर रुचि गुप्ता, अल्पना, कोमल, दीपा, पारुल, ईशा, सुरभि, स्वाति, मनीषा, महिमा, कविता,  शगुन, शिवानी, अनामिका, श्रद्धा, शादमवी, शैली आदि उपस्थित रहे।







Related posts

निपुण घोषित 80 विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र व मोमेण्टो कलेक्टेट सभागार में वितरित हुआ

jantanow

बागपत के खैला में आयोजित हुआ विशाल वन महोत्सव सम्मान समारोह

jantanow

01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग एवं दिमागी बुखार के उपचार हेतु चलाया जाएगा अभियान

jantanow

बस्ती : प्राथमिक विद्यालय देवकली बाबू पर तैनात शिक्षक / शिक्षिका नौनिहाल बच्चों के भविष्य के साथ कर रहे खिलवाड़

CBSE 10th result 2022 : गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के 10 वीं परीक्षा में शत-प्रतिशत विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

jantanow

बस्ती: सीएम पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण/समयबद्धता के साथ निस्तारण किया जाय – डीएम

Leave a Comment