Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » डीपीएस जूनियर पब्लिक स्कूल बागपत के प्रांगण में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

डीपीएस जूनियर पब्लिक स्कूल बागपत के प्रांगण में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

डीपीएस जूनियर पब्लिक स्कूल बागपत के प्रांगण में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव
Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत डीपीएस जूनियर पब्लिक स्कूल बागपत के प्रांगण में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में धूमधाम के साथ मनाई गई। इसमें स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल में तिरंगा झंडा फहराकर की गई।

 डीपीएस जूनियर पब्लिक स्कूल बागपत के प्रांगण में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव




कक्षा प्ले, नर्सरी एवं एलकेजी के बच्चों ने अपने मनमोहक नृत्य से से सभी का मन मोह लिया। यूकेजी के बच्चों ने फिर भी दिल है हिंदुस्तानी देशभक्ति गीत पर मनमोहक नृत्य किया। कक्षा पांचवी से सातवीं के बच्चों ने विशेष झांकियां प्रस्तुत की। स्कूल के प्रबंधक ने नितिन मानव ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताया और उन स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को याद किया, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। इस मौके पर सभी बच्चों ने राष्ट्र निर्माण, देश के विकास व सम्मान को बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की प्रधानाचार्य नुपुर शर्मा ने किया। इस मौके पर रुचि गुप्ता, अल्पना, कोमल, दीपा, पारुल, ईशा, सुरभि, स्वाति, मनीषा, महिमा, कविता,  शगुन, शिवानी, अनामिका, श्रद्धा, शादमवी, शैली आदि उपस्थित रहे।







jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स