Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » Baghpat news in hindi : पक्का घाट मंदिर में धूमधाम के साथ मनाई गई राधा अष्टमी

Baghpat news in hindi : पक्का घाट मंदिर में धूमधाम के साथ मनाई गई राधा अष्टमी

पक्का घाट मंदिर में धूमधाम के साथ मनाई गई राधा अष्टमी
Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत (Baghpat news in hindi)नगर के पक्का घाट मंदिर में राधा अष्टमी धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु आए और उन्होंने भजन-कीर्तनो के साथ राधा रानी का गुणगान किया। शाम से लेकर रात तक श्रद्धालु राधा रानी की भक्ति में लीन रहे। भक्तों द्वारा एक से बढ़कर एक भजन सुनाये गये और श्रद्धालु उन भजनों की धुनों पर जमकर झूमे। मंदिर को गेंदे के फूलों व बिजली की झालरों से बड़े ही सुंदर तरीके के साथ सजाया गया था, जिसकी रौनक देखते ही बनती थी।

Baghpat-news-in-hindi


मंदिर के पुजारी हीरालाल जी ने विधि- विधान के साथ राधा रानी के पूजन का कार्य संपन्न कराया। उसके बाद 21 किलो का केक काटा गया और उसका प्रसाद के रूप में वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त सांदा कसार का प्रसाद भी बांटा गया। पूरा मंदिर राधा रानी की जय- जयकार के उदघोषों व घण्टे-घड़ियालों से गूंज उठा। इस मौके पर ललित माधव दास, प्रकाश चौधरी, अमित चंदोरिया, ललित शर्मा, मन्नू शर्मा, अनुज कुमार, छोटू गौरव, आकाश सेठी, रमेश वर्मा, मोनू वर्मा, डॉक्टर संजय मल्होत्रा, विवेक शर्मा, डॉक्टर मनीष त्यागी सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”tag” orderby=”random”]


Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स