बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
Baghpat News Today : श्री धार्मिक राम लीला खेकड़ा में डॉ अभिषेक शर्मा, शानू धामा, सलील त्रिपाठी, सचिन धामा, पिंकी धामा व शरद कौशिक ने श्री राम आरती कर रामलीला का शुभारंभ किया। रामलीला में हनुमान सुग्रीव मिलन व बाली वध की लीला समेत कई मंचन किये गये। रामलीला देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने रामलीला की खूब सराहना की। रामलीला में राम की भूमिका में अनुराग, लक्ष्मण गौरव, सीता राजा खान, प्रधान दीपक शर्मा, महामंत्री पुष्पेंद्र शर्मा, डायरेक्टर नरेश शर्मा, तरुण गुप्ता, नेतराम, विक्रांत, जतिन, जयंत, हेमंत, धीरज, नवाब सिंह, अरुण धामा आदि समेत काफी लोग मौजूद थे।
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”cat” orderby=”rand”]