Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के विजेता बच्चों को किया पुरस्कृत

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के विजेता बच्चों को किया पुरस्कृत

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के विजेता बच्चों को किया पुरस्कृत
Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

Baghpat news: ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल मवीकलां खेकड़ा बागपत में जिला स्तर पर हुई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा शांति कुंज हरिद्वार के तत्वाधान में कक्षा पांच वर्ग में आरव पाराशर ने जिला स्तर पर दूसरा स्थान और जयकुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त करने पर कक्षा 6 वर्ग में अनुष्का शर्मा ने तहसील स्तर पर प्रथम स्थान, रिधिमा यादव ने दूसरा स्थान प्राप्त करने पर जिला संयोजक रणधीर सिंह और प्रिंसिपल ब्रिजेश कुमार शर्मा ने बच्चों को पुरस्कृत किया।भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के विजेता बच्चों को किया पुरस्कृत

बच्चों द्वारा ये उपलब्धि प्राप्त करने पर स्कूल में खुशी का माहौल है। संयोजक रणधीर सिंह और दक्षशिला फाउंडेशन के संस्थापक राजन अग्रवाल का स्कूल प्रिंसिपल द्वारा सम्मान किया गया। इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल आभा शर्मा, राम किशोर शर्मा, प्रविंदर कुमार, शिशुपाल यादव, ओमबीरी, इंदु शर्मा, दीपा जैन, मांशी ठाकुर, सोनम धामा, शिवानी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स