Janta Now
मीतली में ठाकुर नरेश सिंह राणा के यहां लगा वीआईपी हस्तियों का जमावड़ा
Other

मीतली में ठाकुर नरेश सिंह राणा के यहां लगा वीआईपी हस्तियों का जमावड़ा

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन

प्रसिद्ध समाजसेवी ठाकुर नरेश सिंह राणा के पुत्र के जन्मदिन के अवसर पर बागपत के मीतली गांव में वर्तमान एवं पूर्व राज्य मंत्रियों, विधायकों, सांसदो सहित राजैनतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की और ठाकुर नरेश सिंह राणा के पुत्र के जन्मदिन की खुशियों को एक-दूसरे के साथ साझा किया।



मीतली में ठाकुर नरेश सिंह राणा के यहां लगा वीआईपी हस्तियों का जमावड़ावर्तमान एवं पूर्व राज्य मंत्रियों, विधायकों, सांसदो सहित राजैनतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों ने की शिरकत

जन्मदिन की शुभकामना देने वालो में ठाकुर समाज के बड़े नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, भाजपा एमएलसी पूर्व सांसद व चेयरमैन अनियमिततायें जांच समिति नगर निकाय विद्यासागर सोनकर, पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर अजय सिंह, क्षत्रिय अखिल भारतीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर रामवीर सिंह रावल, राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव सुखबीर सिंह गठीना, राजपूत विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत सदस्य व प्रसिद्ध समाजसेवी अजय चौहान, भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख अभय सिंह, प्रमुख समाजसेवी और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व जिला पंचायत सदस्य संजय डीलर, खट्टा प्रहलादपुर के पूर्व प्रधान अजयवीर, डौला गांव के प्रधान जितेन्द्र, बराल के प्रधान दीपक, दुर्गनपुर के प्रधान सुशील, चित्तौड़ा के प्रधान योगेन्द्र सहित अनेकों हस्तियां शामिल थी।




मीतली में ठाकुर नरेश सिंह राणा के यहां लगा वीआईपी हस्तियों का जमावड़ा

इस अवसर पर आयोजित मां भगवती के भव्य जागरण में गायक कलाकारों ने मॉं के एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में ठाकुर हरबीर सिंह राणा, ठाकुर उदयवीर सिंह राणा, ठाकुर रमेश चन्द्र कुशवाह, ठाकुर रामबीर सिंह, ठाकुर ओमबीर सिंह, कैप्टन राजेन्द्र सिंह, ठाकुर कपिल सिंह राणा, ठाकुर विकास राणा, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, प्रवीण चौहान सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।



Related posts

Bagpat News : काठा गांव की अलका राजा ने बढ़ाया बागपत का मान

jantanow

56 वर्षों बाद प्रकाशित हुई बागपत की नीरा आर्य नागिन की आत्मकथा

jantanow

जालौन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का किया लोकार्पण

jantanow

Free Lpg Gas Cylinder कैसे मिलेगा !होली में फ्री गैस सिलेंडर का लाभ कैसे मिलेगा !

jantanow

श्री बालाजी रामलीला में दर्शकों की उमड़ी भारी भीड़

jantanow

Lic Best Scheme : Lic की स्कीम देगी 58 लाख रुपए करना होगा इतना

jantanow

Leave a Comment