Home » युवा / Youth » बागपत के 04 स्काउट्स और यूनिट लीडर का राष्ट्रीय डायमंड जुबली जंबूरी 2025 के लिए चयन

बागपत के 04 स्काउट्स और यूनिट लीडर का राष्ट्रीय डायमंड जुबली जंबूरी 2025 के लिए चयन

Picture of Baghpat

Baghpat

बागपत, उत्तर प्रदेश, 24 जनवरी 2025: भारत स्काउट गाइड संस्था से जुड़े बागपत जिले के चार होनहार स्काउट्स—गगन, शिवम, शाकिर और विक्रांत—ने राष्ट्रीय स्तर की डायमंड जुबली जंबूरी में अपने चयन की उपलब्धि हासिल की है। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम 27 जनवरी से 3 फरवरी 2025 तक तमिलनाडु में आयोजित होगा। शुक्रवार को ये सभी स्काउट्स अपने यूनिट लीडर श्री अनुज कौशिक के साथ उत्साहपूर्वक तमिलनाडु के लिए रवाना हुए। यह आयोजन भारत स्काउट्स और गाइड्स की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हो रहा है, जो पूरे देश के स्काउट्स और गाइड्स के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है।

जंबूरी में बागपत का योगदान

तमिलनाडु में आयोजित इस राष्ट्रीय आयोजन के दौरान बागपत के स्काउट्स अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। ये स्काउट्स मेरठ मंडल का “स्काउट गेट” तैयार करेंगे और उत्तर प्रदेश के राज्य स्तरीय “स्काउट गेट” के निर्माण में भी सहयोग करेंगे। इसके अतिरिक्त, बागपत जिले की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और हस्तकलाओं को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। यह प्रदर्शन स्थानीय कला, शिल्प, परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने का अवसर प्रदान करेगा।

डायमंड जुबली जंबूरी एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है, जिसमें भारत सहित कई देशों के हजारों स्काउट्स और गाइड्स हिस्सा लेते हैं। यह आयोजन न केवल युवाओं को कौशल विकास, नेतृत्व और सामुदायिक सेवा के लिए प्रेरित करता है, बल्कि राष्ट्रीय एकता, विविधता और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी बढ़ावा देता है।

स्काउट्स का उत्साह

बागपत से चुने गए स्काउट्स इस अवसर को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उनके यूनिट लीडर श्री अनुज कौशिक ने कहा, “यह बागपत के लिए गर्व का क्षण है। यह मंच हमारे युवाओं को सीखने, अपने कौशल को निखारने और जिले का नाम रोशन करने का अवसर प्रदान करेगा।”

स्काउट्स के परिवार, मित्र और स्थानीय लोग भी उनकी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं। यह चयन न केवल बागपत जिले के स्काउटिंग आंदोलन को मजबूती प्रदान करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित भी करेगा।

इस आयोजन में भागीदारी से बागपत जिले को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी। स्काउट्स के प्रदर्शन से स्थानीय कारीगरों और सांस्कृतिक धरोहर को प्रोत्साहन मिलेगा। इसके साथ ही, यह भागीदारी युवाओं को नेतृत्व, समर्पण और सेवा भाव की प्रेरणा देने का कार्य करेगी।

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स