Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » बागपत ट्रेड शो में वॉयेज डांस स्टूड़ियों के बच्चों ने मचाया धमाल

बागपत ट्रेड शो में वॉयेज डांस स्टूड़ियों के बच्चों ने मचाया धमाल

बागपत
Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

10 अक्टूबर 2025 से बागपत नगर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज में चल रहे बागपत ट्रेड़ शो में जिलाधिकारी बागपत अस्मिता लाल, सीडीओ बागपत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज सहित अनेकों गणमान्य लोगो ने शिरकत की और ट्रेड शो में लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।बागपत ट्रेड शो में वॉयेज डांस स्टूड़ियों के बच्चों ने मचाया धमाल

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वॉयेज डांस स्टूड़ियों के बच्चों ने खूब धमाल मचाया और उनके द्वारा प्रस्तुत नृत्य व महिषासुर वध के मंचन ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। शानदार प्रस्तुति के लिए उपस्थित लोगो ने वॉयेज डांस स्टूड़ियों के चेयरमैन शुभम सिंघल व श्रेया, नैना, अपेक्षा, विशाखा, कीर्ति, भावना, बादल, अनमोल, अंश आदि की जमकर प्रशंसा की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, रॉकी शर्मा, राखी राजपूत, बबली चौहान सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स