Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई भारत को जानो प्रतियोगिता

गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई भारत को जानो प्रतियोगिता

गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई भारत को जानो प्रतियोगिता
Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

रिपोर्ट – बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

Baghpat News – गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता की परीक्षा को संपन्न कराया गया, जिसके अंतर्गत बागपत जिले के लगभग साढ़े तीन हजार बच्चों ने प्रतिभा किया, जिनमें से लगभग साढ़े आठ सौ बच्चे गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के थे। गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों ने यह परीक्षा दी। यह परीक्षा वरिष्ठ तथा कनिष्ठ दो वर्गों में कराई गई।गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई भारत को जानो प्रतियोगिता



इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित चौहान ने कहा कि परीक्षा के माध्यम से बच्चों को अपने देश को बेहतर जानने समझने का अच्छा अवसर प्राप्त हुआ तथा देश के इतिहास को जानने के प्रति जिज्ञासा भी उत्पन्न हुई ।



प्रधानाचार्य अमित चौहान ने बहुत ही अनुशासित ढंग से परीक्षा संपन्न कराने हेतु सभी शिक्षक एवं शिक्षकों को बधाई दी। परीक्षा प्रतिभा राज की देखरेख में संपन्न हुई। इस अवसर पर संजय शर्मा, अजय राणा, सवेरा, आनंद, प्रियांक, नदीम अहमद आदि शिक्षक मौजूद रहे।


Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स