Home » उत्तर प्रदेश » Bagpat : रटौल स्थित शौकीन के बाग में पहुॅंची देश की जानी-मानी हस्तियां

Bagpat : रटौल स्थित शौकीन के बाग में पहुॅंची देश की जानी-मानी हस्तियां

रटौल स्थित शौकीन के बाग में पहुॅंची देश की जानी-मानी हस्तियां
Picture of jantaNow

jantaNow

रिपोर्ट – बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पहुॅंचे अनेकों प्रोफेसरों ने रटौल में आयोजित मैंगो फीस्ट को बनाया यादगार, आयोजकों ने सभी अतिथियों का जताया आभार

Bagpat-आज बागपत के रटौल कस्बे में ऑल इण्ड़िया सर सईद मैमोरियल सोसाइटी द्वारा एक शानदार मैंगो फीस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें राजनैतिक, सामाजिक, शैक्षिक आदि क्षेत्रों से जुड़ी देश की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की।पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बागपत के वर्तमान सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने मुख्य अतिथि और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के डिप्टी प्रॉक्टर प्रोफेसर अली नवाज जैदी ने सम्मानित अतिथि के रूप में मैंगो फीस्ट कार्यक्रम में शिरकत की। देश के कई प्रधानमंत्रियों के अंतरिक्ष सलाहकार रह चुके प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्रोफसर ओमप्रकाश सभी के मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से परिवार सहित पहुॅंचे अनेकों प्रोफेसरों ने रटौल में आयोजित मैंगो फीस्ट को यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

रटौल स्थित शौकीन के बाग में पहुॅंची देश की जानी-मानी हस्तियां
 
पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ सत्यपाल सिंह सहित देश के तीन-तीन प्रधानमंत्रियों के अंतरिक्ष सलाहकार और प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्रोफेसर ओमप्रकाश जैसी प्रसिद्ध हस्तियों ने की मैंगो फीस्ट में शिरकत

मैंगो फीस्ट कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑल इण्ड़िया सर सईद मैमोरियल सोसाइटी के जनरल सैक्रेटरी असद उर्फ हैदर अली खान ने की और आये अतिथियों को विश्व प्रसिद्ध रटौल के आमों की विभिन्न किस्मों से अवगत कराया। अतिथियों ने मैंगो फीस्ट के शानदार आयोजन के लिए ऑल इण्ड़िया सर सईद मैमोरियल सोसाइटी, डॉ कलीम सिद्दकी और मौहम्मद शौकीन की प्रशंसा की। इस अवसर पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हिन्दी साहित्य में पीएचड़ी  डॉ कलीम सिद्दकी, नवाब असद पंड़रावल  एएमयू, एटीएस के रिटायर्ड सीओ सुनील त्यागी, अनीस, चौधरी सतवीर सिंह, डॉ इबनेहसन डबल पीएचडी – एएमयू, डॉ फैशल हसन – एएमयू, प्रोफेसर हसन मतीनुल इस्लाम – एएमयू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बागपत प्रधान डॉ जाकिर हसन रटौल, रियासत कुरैशी एआइजेक्यु, शौकीन सिद्दकी, अवैस सिद्दकी, मुस्तकीम सिद्दकी, नूरहसन सिद्दकी, मोबिन सिद्दकी, रियासत कुरैशी, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, उमर फारूख सहित सैंकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।

jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स