बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में बैसाखी का पर्व बड़े ही हर्षौल्लास, उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पंजाबी नृत्य भांगड़ा का प्रस्तुतिकरण कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक अजय गोयल ने सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक व शिक्षिकाओं को बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने बैसाखी पर्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बैसाखी पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता है, परंतु पंजाब में यह विशेष उत्साह व हर्ष के साथ मनाया जाता है। बैसाखी का दिन किसानों के लिए विशेष महत्व रखता है। बैसाखी आने तक रबी की फसल पक जाती है, ऐसे में किसान अब अपनी फसल पकने की खुशी में बैसाखी का पर्व मनाते हैं और अच्छी उपज के लिए ईश्वर का धन्यवाद करते हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में यश, सिद्धार्थ, हर्षित, अंशुमन, आदित्य, स्पर्श, अनामिका, आराध्या, शगुन, तन्वी, सोनाक्षी, निहारिका काव्या, राशिका, मानवी, तनीषा, दिया, महक, कीर्ति, पलक, खुशबू, शांभवी आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बबलेश, प्रवीण, आदित्य, हनुराज, कनिका, अदिति, संध्या, मानसी, निशु, निधि, ममता, सुमन, शालू आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।

Author: jantaNow
