Janta Now
उत्तर प्रदेशजिलाधर्मबागपतराज्य

बागपत के राहुल पंवार की खड़ी तपस्या बनी मुख्य आकर्षण का केन्द्र

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बालाजी भगवान के प्रमुख भक्तों में शुमार बागपत के समाज सेवी राहुल पंवार बागपत नगर की डाक्टर महावीर वाली गली में स्थित अपने निज आवास पर 11 दिनों की खड़ी व मौन तपस्या कर रहे है। उनकी यह तपस्या 14 अक्टूबर 2024 को पूर्ण होगी। संवाद करने के लिए वह डायरी और पेन का इस्तेमाल करते है। राहुल पंवार ने बताया कि विश्व की सुख, शांति व कल्याण के लिए वह 11 दिनों की खड़ी तपस्या कर रहे है। यह उनकी पहली खड़ी व मौन तपस्या है।

बालाजी
भगवान बालाजी की भक्ति से मिलती है संसार के भव बंधनों से मुक्ति – राहुल पंवार

बताया कि उनके गुरू सुरेश धामा जी सांकरौद वालो ने पहले उनको खड़ी और मौन तपस्या के लिए संकल्प दिलाया और उसी के साथ उनकी तपस्या का शुभारम्भ हुआ। बताया कि उनके पैरो में स्वेलिंग तो दिखायी देती है, लेकिन गुरूजी के आशीर्वाद से कोई दर्द नही है। उनको जब भी समय मिलता है वह डायरी में रामनाम लिखते रहते है। 14 अक्टूबर 2024 को 12 बजे उनकी तपस्या पूर्ण होगी। तपस्या के उपरान्त हवन का आयोजन होगा और उसके बाद प्रसाद का वितरण किया जायेगा।

राहुल पंवार
विश्व की सुख, शांति व कल्याण के लिए कर रहे है 11 दिनों की खड़ी व मौन तपस्या

राहुल पंवार ने बताया कि बालाजी भगवान शिव के अवतार है और अपनी शक्ति, साहस, भक्ति और ज्ञान के लिए विश्वभर में पूजित है। भगवान बालाजी द्वारा दिखाये मार्ग का अनुसरण व उनकी भक्ति करने से मनुष्य को जहां आलौकिक शक्तियों की प्राप्ति होती है, वहीं दूसरी और मनुष्य संसार के भव बंधनों से मुक्त होकर मोक्ष मार्ग की और बढ़ जाता है।

Related posts

Baghpat News Live : ज्ञानदीप स्कूल में बच्चों को मोबाइल का प्रयोग ना करने की दिलाई शपथ

jantanow

लखनऊ : कोहरे की मार… सड़क हादसों में 17 की गई जान, यातायात बाधित होने से यात्री परेशान

कंपनी हवलदार मेजर पीरू सिंह शेखावत ने बढाया राजपूत समाज का मान – अजय चौहान

jantanow

सारथी की रसोई में किया हजारों लोगों ने भोजन

तेज रफ्तार बाइक और ट्रक की हुई आमने-सामने टक्कर, बाइक सवार हुआ घायल

अपनी मातृभाषा हिंदी को ना भूले लोग : महेश शर्मा

jantanow