Janta Now
Bank Me Aadhar Card Link Hai Ya Nahi Chek Kare Online
टेक्नोलॉजीदेशसरकारी योजना

Bank Me Aadhar Card Link Hai Ya Nahi Chek Kare Online

Bank Me Aadhar Card Link Hai Ya Nahi Chek Kare Online

नई दिल्ली :-Bank Me Aadhar Card Link Hai Ya Nahi Chek Kare Online जैसे कि आप सभी को मालूम ही है कि हमारे भारत देश में आधार कार्ड की बिना कोई काम पूर्ण नहीं होता सभी काम अधूरे ही रहते हैं ।भारत में आधार कार्ड एक अहम डॉक्यूमेंट माना जाता है। सबसे डिजिटल लेनदेन को सरकार ने बढ़ावा दिया है तब से आधार किया है नियत और बढ़ गई है क्योंकि आधार कार्ड से ही अकाउंट ओपन होने लगे और आधार कार्ड और पैन कार्ड भी लिंक होने लगे हैं। किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आपके बचत खाते में आधार कार्ड लिंक होना अनिवार्य है।

बचत खाते में आधार कार्ड लिंक है या नहीं कई बार जानने के लिए आपको बैंक के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं। फिर भी आपको सही जानकारी नहीं मिलती तो आपकी समस्या को ध्यान में रखते हुए हमारे द्वारा आपको इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप घर बैठे आधार बैंक अकाउंट में लिंक है या नहीं जानने का पूरा प्रोसेस बताया जा रहा है।

Bank Me Aadhar Card Link Hai Ya Nahi Chek Kare Online

                                               किसान नेताओं को पंजाब में MSP भी नहीं नसीब हुई, जानें क्यों

क्योंकि आपको यह जानना इस लिए जरूरी है कि आपका  Aadhar Card से Link Bank Account में ही सरकार द्वारा दी जा रही सहायता को लाभार्थियों के खाते में राशि जमा की जाती है । क्योंकि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए यह सबसे पारदर्शी और कारगर तरीका है।आपको यह जानने के लिए कि आपका आधार कार्ड लिंक है या नहीं इसके लिए आपको आधार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Bank Me Aadhar Card Link Hai Ya Nahi Chek Kare Online

सबसे पहले आपको आधार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है.
• इसके बाद आपके सामने होम पेज आएगा.
• होम पेज पर क्लिक करते ही आपके सामने My Aadhar का विकल्प दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है .
• पर क्लिक करते ही आपके सामने दूसरा पेज ओपन होकर आएगा.
• इस पेज में आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालना है.
• इसके बाद आपको OTP  Verification करना है .Bank Me Aadhar Card Link Hai Ya Nahi Chek Kare Online
• ओटीपी डालने के बाद आपके सामने नया पेज आएगा जिसमें जानकारी दी गई है कि आपका आधार कार्ड कौन से बैंक के अकाउंट में लिंक है ।

popular cryptocurrency exchanges in India For Trading In Hindi

Related posts

सामान्य प्रेक्षक आर लथा ने किया नियंत्रण कक्ष व मीडिया सेल का निरीक्षण

Baghpat

National Youth Day : नेहरू युवा केन्द्र बागपत ने हर्षोल्लास के साथ मनाया युवा दिवस

jantanow

आगरा में जनकपुरी महोत्सव के चलते 2 दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित

युवक को ऑनलाईन मोबाइल खरीदना पड़ा महंगा, गंवाए 80 हजार

jantanow

धूमधाम के साथ मनाया गया जनपद बागपत में रक्षाबंधन का त्यौहार

jantanow

सुन्हैड़ा गांव के प्राचीन शिव मंदिर में हुई भगवान शनिदेव की स्थापना

Leave a Comment