Home » बागपत » बड़ौत » बड़ौत के चर्च में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस का त्यौहार

बड़ौत के चर्च में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस का त्यौहार

Picture of विवेक जैन ( बागपत )

विवेक जैन ( बागपत )

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

जनपद बागपत के बड़ौत शहर में कोताना रोड़ पर स्थित डायसिस ऑफ दिल्ली चर्च ऑफ नार्थ इंड़िया के सेंट थॉमस चर्च में क्रिसमस का त्यौहार बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्रिसमस के दिन चर्च में फादर जोएल लाज़र द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने हाथों में कैंड़ल लेकर परमपिता परमेश्वर का शुक्रिया अदा करते हुए समस्त विश्व के लिए सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। फादर जोएल लाज़र ने कहा कि जीसस क्राइस्ट एक महान व्यक्ति थे और उन्होंने समाज को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी।

क्रिसमस
बड़ौत के चर्च में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस का त्यौहार

उन्होंने दुनिया के लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। चर्च के सेक्रेटरी तेजपाल ने बताया कि क्रिसमस का त्यौहार प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। क्रिसमस क्रिश्चियन समुदाय का सबसे बड़ा और खुशी का त्यौहार होता है, इसी कारण इसको बड़ा दिन भी कहा जाता है। रणबीर सिंह ने कहा कि क्रिसमस का त्यौहार आपसी सहयोग, दया और करूणा की भावना को अपनाने के लिए प्रेरित करता है।

चर्च फादर
जीसस क्राइस्ट एक महान व्यक्ति थे और उन्होंने समाज को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी – जोएल लाज़र, चर्च फादर

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने क्रिसमस का केक काटकर व एक दूसरे को खिलाकर और प्रभु यीशु की भक्ति में नॉच-गाकर क्रिसमस के त्यौहार की खुशियों को एक-दूसरे के साथ साझा किया। इस अवसर पर चर्च की और से भंड़ारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, अशोक सिक्का शामली, मोनी, सरिता, सलोनी, मनोज, अंकित पोल, विजय, सचिन, अंजली, विरेन्द्र सिंह विक्टर सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

क्रिसमस का त्यौहार प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है – तेजपाल, चर्च सेक्रेटरी

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स