Janta Now
उत्तर प्रदेशजिलादेशबागपतराज्य

घासीपुरा में भी चख सकेंगे अब लोग भगत जी की बालूशाही का स्वाद

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

भगत जी टटीरी बालूशाही वालों की नई ब्रांच भगत जी स्वीट हाउस एनएच-58 हीरो शोरूम के सामने घासीपुरा मुजफ्फरनगर में भी खुल गई है। अब घासीपुरा व आसपास के लोग भगत जी टटीरी बालूशाही वालों की बालूशाही का स्वाद चख सकेंगे। दुकान व रेस्टोरेंट के शुभारंभ अवसर पर हवन का आयोजन किया गया, इसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सामूहिक रूप से हवन कुंड में आहुतियां डाली।

इस मौके पर दुकान स्वामी सोनिया जाखड़, अनिरुद्ध जाखड़ व देवेंद्र भगत जी ने कहा कि उनके यहां पर शुद्ध मावे व शुद्ध देशी घी से बनी मिठाईयों की बिक्री की जाएगी और ग्राहकों की संतुष्टि ही उनका पहला कार्य होगा, वह इसमें किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं करेंगे। बताया कि मिठाई के अलावा फास्ट फूड आइटम जैसे-डोसा सांभर, छोले- भटूरे, पकौड़ी, स्नैक्स, बेड़मी-पूरी पनीर पकोड़ा आदि व्यंजनों की बिक्री भी की जाएगी। पंडित नवनीत शर्मा ने मंत्रोचार के साथ हवन व पूजन कार्य संपन्न कराया। उसके बाद सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर बाला देवी, सुनीता भगत जी, अक्षय भगत जी, आकांक्षा आदि समेत काफी लोग मौजूद रहे।

Related posts

बागपत: डीएम ने युवाओं को सौंपे अमृत कलश, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में युवा होंगे शामिल, युवाओं ने साझा किया अपना अनुभव, देखे।

Baghpat

नई पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची 01 अगस्त से प्रभावी होगी

सोनभद्र: रेप केस में BJP विधायक राम दुलारे को मिली 25 साल की कैद और 10 लाख जुर्माना; जाएगी सदस्यता

अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक नवाचार सूची 2024 बनाने में योगदान देंगे बागपत के युवा अमन

jantanow

आगरा नगर निगम में प्रशासन का आदेश बेअसर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी करते है बाबू पद के कार्य

मैक्स ने बड़ौत में शुरू की न्यूरो की ओपीडी

jantanow