बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश।
सरकारी स्कूलों की हालत पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। बुलंदशहर के एक प्राथमिक विद्यालय से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कक्षा के दौरान एक शिक्षिका बालों में तेल मालिश करती और चेहरे पर मेकअप करती नजर आ रही हैं। वहीं बच्चे क्लास में बिना किसी निगरानी के बैठे हैं।
स्थानीय लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है और सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर तंज कसा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चों की शिक्षा की कोई चिंता नहीं, बल्कि शिक्षिका खुद के सौंदर्य में व्यस्त हैं।
इस घटना के सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश है। कई यूजर्स ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा …
“सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल है, और ‘ड्यूटी’ का मतलब अब सिर्फ उपस्थिति रजिस्टर तक सीमित रह गया है।”
क्या यही है ‘नए भारत’ की शिक्षा व्यवस्था?
जहां एक ओर सरकार “मिशन प्रेरणा” और “निपुण भारत” जैसे अभियानों के जरिए शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की बात कर रही है, वहीं ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। शिक्षकों की गैर-जिम्मेदारी और प्रशासन की लापरवाही बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।
प्रशासन क्या करेगा?
अब देखने वाली बात यह होगी कि इस वायरल वीडियो के बाद शिक्षा विभाग कोई कार्यवाही करता है या यह भी अन्य मामलों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगा।
