बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
CBSE 10th result 2022 : सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में गेटवे इंटरनेशनल सीनियर सेकेन्डरी स्कूल बागपत के विद्यार्थियों ने पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी शानदार प्रदर्शन किया है। गेटवे इंटरनेशनल सीनियर सेकेन्डरी स्कूल के 10वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले समस्त विद्यार्थियों ने अच्छे अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। जैसे ही परीक्षाफल घोषित हुआ वैसे ही गेटवे स्कूल के विद्यार्थी खुशी से झूम उठे और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशियों को एक-दूसरे के साथ साझा किया।
- सीबीएसई बोर्ड की 10 वीं परीक्षा में खुशी गोयल ने 96 पाइंट 6 प्रतिशत, स्नेहा ने 95 प्रतिशत और नंदिनी नैन ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बढ़ाया स्कूल का मान
- विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन करने पर स्कूल प्रबन्धन और विद्यार्थियों को बधाई देने वालों का लगा तांता़, स्कूल के प्रबन्धक और प्रधानाचार्य ने स्कूल के अध्यापकों का जताया आभार
स्कूल प्रबन्धन ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य अमित चौहान ने बताया कि परीक्षा में टटीरी की खुशी गोयल ने 96 पाइंट 6 प्रतिशत, स्नेहा ने 95 प्रतिशत और नंदिनी नैन ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम, द्धितीय व तृतीय स्थान हासिल किया है। इस बार सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा में हमारे स्कूल के 107 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे और सभी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। स्कूल के प्रबन्धक कृष्णपाल सिंह ने बच्चों व उनके अभिभावकों को बच्चों की उपलब्धि पर बधाई दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संजय शर्मा, अजय राणा, अनुराधा, प्रतिभा राज, सवेरा, मनोरमा, सुधीर, रुचि सहित समस्त स्कूल स्टॉफ उपस्थित था।