दिलीप कुमार
बस्ती – वित्तीय वर्ष 2024-25 मेें अन्य पिछडे वर्ग के इण्टमीडिएट उर्त्तीण बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ‘‘ओ‘‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 (CCC) कम्प्यूटर प्रशिक्षण (Computer Training) योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु समय सारिणी जारी है। उक्त जानकारी देते हुए पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता ने बताया कि समय सारिणी के अनुसार ‘‘ओ‘‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए पात्र आवेदकों द्वारा वेबसाइट पर दिनांक 05 अगस्त 2024 तक आनलाईन आवेदन किया जा सकता है।
उन्होने बताया कि आनलाइन आवेदन करने के पश्चात हार्डकापी समस्त संलग्नकों के साथ कार्यालय जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, में जमा करना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि जनपद के इच्छुक पिछडी जाति के पात्र बेरोजगार युवक/युवतियों, जिनके माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय रू0 1,00,000.00 (रू0 एक लाख मात्र) से अधिक न हो एवं न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट तथा आयु अधिकतम 35 वर्ष से अधिक न हो, ‘‘ओ‘‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आवेदन कर सकते हैं।

Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"