बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
गेटवे की छात्रा छवि नैन ने नोर्थ जोन बाॅक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में मंडल स्तरीय खिलाडी को पराजित कर विजय प्राप्त की और प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग के लिए चयन हुआ। वहीं मंडल स्तर पर गेटवे के शिवम चौहान ने कांस्य पदक जीता। विजेता खिलाडियों को गेटवे प्रबंधन के द्वारा सम्मानित किया गया। देहरादून में 11 से 16 जुलाई तक सीबीएसई नोर्थ जोन बाॅक्सिंग चैंपियनशिप हुई, इस चैंपियनशिप में गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के मुक्केबाजों ने प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
गेटवे इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा दस की छात्रा छवि नैन ने 58 किग्रा भार वर्ग में पहले जिला व फिर मंडल स्तर पर बाॅक्सिंग में अपने प्रतिद्ववंदी को हराकर जीत दर्ज की। इस जीत के बाद उनका अंडर-15 महिला यूपी स्टेट बाॅक्सिंग प्रतियोगिता के लिए उनका चयन हुआ। यह प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता मथुरा में स्पोर्ट स्टेडियम में 21 से 23 जुलाई में होगी, जिसमें छवि अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। बता दें कि छवि नैन प्रदेश स्तरीय बाॅक्सिंग के लिए चयनित होने वाली एकमात्र खिलाडी हैं। इसके साथ ही 80 किग्रा भार वर्ग बाॅक्सिंग में गेटवे के छात्रा शिवम कुमार ने कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। विजेता खिलाडियों का स्कूल पहुंचने पर प्रबंधक कृष्णपाल सिंह, प्रेसिडेंड सुनील प्रधान व प्रधानाचार्य अमित चौहान ने अन्य खिलाडियों के साथ उनका स्वागत किया गया और उन्हें जीत की बधाई दी। विजेता खिलाडियों को मेडल पहनाकर भी सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़े –गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में हुआ एडवेंचर गेमों का आयोजन
इस मौके पर प्रधानाचार्य अमित चौहान ने कहा कि गेटवे इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के साथ स्पोर्ट में भी नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। यह मैडल विद्यालय की कुशल रणनीति, कोच-शिक्षकों व विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का फल हैं। इस मौके पर संजय शर्मा, अजय राणा, प्रतिभा राज, बाॅक्सिंग कोच यशवीर सिंह, पीईटी सन्नी मौजूद रहे।
